scorecardresearch
 

काबुल: आत्मघाती हमले में 6 सैनिकों की मौत

बाइक सवार आत्मघाती हमलावर ने काबुल में एयरबेस के पास NATO-अफगान पेट्रोलिंग टीम को निशाना बनाया और धमाके से खुद को उड़ा लिया.

Advertisement
X

तालिबानी के आत्मघाती हमलावर की ओर से किए गए विस्फोट में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में करीब 6 विदेशी सुरक्षाबलों के मारे जाने की सूचना है. NATO ने सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार आत्मघाती हमलावर ने काबुल में एयरबेस के पास NATO-अफगान पेट्रोलिंग टीम को निशाना बनाया और धमाके से खुद को उड़ा लिया. हमले में NATO के छह सैनिक मारे गए जबकि अफगान पुलिस के कुछ जवान घायल हुए हैं.

तालिबान ने तेज किए हैं हमले
सूत्रों के मुताबिक, घायल जवानों की संख्या करीब छह है. बीते कुछ महीनों से तालिबान ने सैनिकों को निशाना बनाते हुए हमले तेज किए हैं.

खतरे को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि अफगानिस्तान में NATO सैनिक 2016 तक बने रहेंगे. हालांकि इसके पहले सैनिकों की संख्या कम करने की बात कही गई थी, लेकिन अफगान सैनिकों की स्थिति को देखते हुए फैसले में बदलाव किया गया है.

Advertisement
Advertisement