scorecardresearch
 

चेहरे पर प्लास्ट‍िक बैग पहने मॉडल्स ने किया रैंप वॉक, सांस लेना हुआ मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे मर्सिडीज बेंज फैशन वीक के दौरान रैंप वॉक करने उतरीं मॉडल्स को ऐसी ड्रेस पहनाई गई कि उनका सांस लेना भी मुश्किल हो गया. हेडवियर के तौर पर मॉडल्स के सिर और चेहरे को प्लास्टिक बैग से ढक दिया गया था.

Advertisement
X
रैंप पर वॉक करती मॉडल्स
रैंप पर वॉक करती मॉडल्स

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे मर्सिडीज बेंज फैशन वीक के दौरान रैंप वॉक करने उतरीं मॉडल्स को ऐसी ड्रेस पहनाई गई कि उनका सांस लेना भी मुश्किल हो गया. हेडवियर के तौर पर मॉडल्स के सिर और चेहरे को प्लास्टिक बैग से ढक दिया गया था.

रैंप वॉक की तस्वीरों में साफ दिखता है कि मॉडल्स के चेहरे पर ट्रांसपरेंट पॉलीथिन लगाई गई है जो कि उनके चेहरे के दूसरी ओर उड़ती दिख रही है. चमचमाती रोशनी में ऐसी पोशाक में जब मॉडल रैंप पर उतरीं तो वहां मौजूद दर्शक उनके चेहरे से नजरें नहीं हटा पाए.

वॉक के दौरान रैंप पर मॉडल एमांडा वेयर के चेहरे से साफ झलक रहा था कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रहा है. प्लास्टिक मास्क की वजह से सांस लेने के लिए काफी कम जगह थी. दूसरी मॉडल्स ने जो मास्क पहने थे, उन्हें देखकर लग रहा था, जैसे उनके चेहरे पर पानी फेंका जा रहा हो.

Advertisement
Advertisement