लैक्मे फैशन वीक -रिजार्ट 2015 का चौथा दिन बॉलीवुड के नाम रहा है, जब शाहिद कपूर, कल्की कोचिलिन और तमन्ना भाटिया जैसी फिल्मी हस्तियों ने रैंप पर कैटवॉक किया.
सुनीत के परिधान में रैंप पर सबसे आखिरी में अभिनेत्री नरगिस फाकरी नजर आईं, जो कि किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं. नरगिस ने होटल पैलाडियम में आयोजित फैशन वीक में लाल रंग का लहंगा-चोली और दुपट्टा पहन रखा था. शो के बाद नरगिस ने कहा, 'वह भारतीय फैशन उद्योग के सबसे बेहतरीन डिजायनरों में हैं और उनके परिधान पहनना से मैं खुद को महारानी महसूस कर रही हूं.'
सुनीत ने समर ब्राइडल कलेक्शन 'डेकोरेटिव आर्ट्स आफ इंडिया' पेश किया. उन्हें अपने इस कलेक्शन के लिए गुजरात, राजस्थान, पंजाब और दक्षिण भारत की कलाकृति से प्रेरणा मिली थी। सुनीत के परिधान न सिर्फ रोमांटिक बल्कि बेहद खूबसूरत भी थे.
इनपुट- IANS