scorecardresearch
 

हूती विद्रोदियों ने लाल सागर और हिंद महासागर में अमेरिकी जहाजों को बनाया निशाना

हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने लाल सागर और हिंद महासागर में एक अमेरिकी विमानवाहक पोत, एक युद्धपोत समेत और तीन जहाजों को निशाना बनाया. ईरान समर्थित ग्रुप के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है.

Advertisement
X
हूती विद्रोदियों ने लाल सागर और हिंद महासागर में अमेरिकी जहाजों को बनाया निशाना. (फाइल फोटो)
हूती विद्रोदियों ने लाल सागर और हिंद महासागर में अमेरिकी जहाजों को बनाया निशाना. (फाइल फोटो)

ईरानी समर्थित यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने लाल सागर और हिंद महासागर में एक अमेरिकी विमानवाहक पोत, एक युद्धपोत समेत और तीन जहाजों को निशाना बनाकर छह ऑपरेशन चलाए. ईरान समर्थित ग्रुप के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है.

याह्या ने कहा कि हमारे ग्रुप ने लाल सागर के उत्तर में अमेरिकी विमानवाहक पोत आइजनहावर को कई मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान ये हमारा दूसरा हमला था.

हूती विद्रोहियों के ड्रोन और मिसाइल हमलों का मकसद बाब अल-मंदब जलडमरूमध्य और अदन की खाड़ी है. इसके कारण नवंबर से ही मालवाहक जहाजों को दक्षिण अफ्रीका के आसपास लंबी और अधिक महंगी यात्राएं करनी पड़ रही हैं.

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अन्य अभियानों में लाल सागर में एक अमेरिकी युद्धपोत और  ABLIANI जहाज को निशाना बनाया गया है. साथ ही MAINA जहाज को भी निशाना बनाया गया है. इस जहाज पर लाल सागर और अरब सागर में दो बार निशाना बनाया गया है. इसके साथ ही हिंद महासागर में अलोराईक जहाज को भी हमला किया है.
 
हूती मिलिशिया ने कहा कि वह गाजा में इजरायल से लड़ रहे फिलिस्तीनियों के समर्थन में लाल सागर और अरब सागर में मालवाहक जहाजों पर हमला कर रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement