om birla संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे दिन आज आर्थिक सर्वे पेश होना है. संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का यह दूसरा क्वार्टर है. हम रिफॉर्म की राह पर चल पड़े हैं. लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों की कार्यवाही की शांतिपूर्ण शुरुआत हुई.
लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे पेश किया. इसमें सरकार का फोकस एआई पर है और 7.2 फीसदी जीडीपी का अनुमान व्यक्त किया गया है. आर्थिक सर्वे पेश होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही 1 फरवरी, दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, राज्यसभा में प्रश्नकाल के बाद वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वे टेबल किया. राज्यसभा की कार्यवाही भी 1 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में आर्थिक सर्वे पेश कर दिया है. आर्थिक सर्वे पेश किए जाने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 1 फरवरी, दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आसन से सांसदों को लंबी बातचीत के लिए टोका और नसीहत दी कि ऐसा करना हो तो बाहर चले जाएं. वह एक प्रश्न का जवाब दे रहे मंत्री दुर्गादास उइके को भी टोका.
यह भी पढ़ें: 'मंत्री जी, जब जवाब दें तब जेब में...', स्पीकर ओम बिरला ने दी नसीहत, वेणुगोपाल पर भी भड़के
बजट से पहले 29 जनवरी 2026 को संसद में इकोनॉमिक सर्वे (आर्थिक सर्वेक्षण) पेश कर दिया गया है. इस रिपोर्ट में पिछले एक साल के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था का 'लेखा-जोखा' रखा गया है. आर्थिक सर्वेक्षण पेश होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही 1 फरवरी को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. राज्यसभा में प्रश्नकाल चल रहा है.
यह भी पढ़ें: आर्थिक सर्वेक्षण पेश, FY27 में 7.2% जीडीपी का अनुमान, AI पर सरकार का फोकस
लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद आर्थिक सर्वे पेश हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया. स्पीकर ओम बिरला ने इस मौके पर कहा कि इस बार से नए परिवर्तन किए गए हैं. अब माननीय सदस्यों को मेंबर्स पोर्टल के साथ ही सर्वे की कॉपी वॉट्सऐप पर भी उपलब्ध होगी. स्पीकर ने सदन में राष्ट्रमंडल देशों के स्पीकर कॉन्फ्रेंस के संबंध में भी जानकारी दी.
लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही समाप्त हो गई है. स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल के बाद एडवोकेट चंद्रशेखर और अन्य सदस्यों की ओर से स्थगन प्रस्ताव के नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि इनमें से किसी भी नोटिस को आज अनुमति नहीं दी गई है.
महाराष्ट्र के पालघर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के सवाल पर केंद्रीय मंत्री के राममोहन नायडू ने लोकसभा में यह जानकारी दी है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है. उन्होंने समुद्र किनारे एयरपोर्ट बनाने के सवाल पर कहा कि इसके लिए सर्वे करने के बाद क्लीयरेंस लेना होता है. उसके बाद ही हम आगे की प्रक्रिया देखेंगे.
बिहार के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने हर घर नल जल योजना को लेकर प्रश्न पूछा. उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बिहार में इस योजना की प्रगति को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि बिहार अपने पैसे से काम कर रहा है और बहुत अच्छा काम किया. हमारी उसमें सहभागिता नहीं है, इसलिए इसका डेटा हमारे पास नहीं है.
संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों के संयुक्त संबोधन से शुरू हुए बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात करते हुए 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' को सरकार की नीति बताया. आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश करेंगी, जबकि 1 फरवरी को वह लगातार नौवां केंद्रीय बजट 2026 पेश करेंगी.
राज्यसभा में शून्यकाल की कार्यवाही चल रही है. सांसद सभापति की अनुमति से विषय उठा रहे हैं.
संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही चल रही है. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. लोकसभा में सांसद राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क परिवहन से संबंधित सवाल पूछ रहे हैं.