सेक्स संबंध कायम करते वक्त कुछ 'डिफरेंट' करने की चाहत चीन की एक महिला पर बहुत भारी पड़ गई. आखिरकार डॉक्टरों ने कड़ी कशक्कत के बाद महिला को आफत से बचाया.
वाकया कुछ इस तरह है. शंघाई में कामक्रीड़ा के दौरान एक शख्स को कुछ अलग करने की सूझी. उसने शरारत करते हुए एक उबला हुए कठोर अंडा अपनी पत्नी के जननांग में डाल दिया. बाद में जब महिला की हालत खराब होने लगी, तब दोनों के होश फाख्ता हो गए.
पहले तो शख्स ने होशियारी दिखाते हुए खुद ही चम्मच और कांटे से भीतर जा चुके अंडे को निकालने का प्रयास किया. नाकाम रहने पर महिला ने एक और उपाय आजमाया. उसने अंडे को बाहर निकालने के लिए जोर-जोर से उछलना शुरू कर दिया, पर कोशिश बेकार गई.
आखिर हारकर दोनों ने हॉस्पिटल की शरण ली. बीते रविवार को शंघाई स्थित पीपल्स लिबरेशन आर्मी के हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने महिला के जननांग से अंडा निकाला, तब जाकर दोनों की जान में जान आई.
डॉक्टरों ने इस कपल को बताया कि उन दोनों ने बहुत ही जोखिम भरी कारगुजारी कर डाली थी. अंडा भीतर जाकर बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे महिला के भीतरी भाग में संक्रमण हो गया.