scorecardresearch
 

कनाडा के नए प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड फिल्म 'दिल बोले हड़िप्पा' के गाने पर किया भांगड़ा

कनाडा के नए प्रधानमंत्री पियरे इलियट त्रुदु बॉलीवुड के एक गाने की धुन पर नाचते हुए भांगड़ा करते नजर आए.

Advertisement
X

कनाडा के नए प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदु बॉलीवुड के एक गाने की धुन पर नाचते हुए भांगड़ा करते नजर आए.

खबर के अनुसार गुरूवार को अपलोड एक वीडियो में 43 वर्षीय लिबरल नेता उजले रंग का कुर्ता पाजामा पहनकर ‘हड़िप्पा’ की धुन पर नाचते नजर आ रहे हैं. यह गाना 2009 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'दिल बोले हड़िप्पा' का है. पार्टी के एक प्रवक्ता के मुताबिक पंजाबी नृत्य पर ठुमके लगाते प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदु का वीडियो 2009 में भारत-कनाडा एसोसिएशन ऑफ मांट्रियल की तरफ से आयोजित समारोह के दौरान का है.

त्रुदु दिवंगत प्रधानमंत्री पियरे त्रुदु के बेटे हैं. त्रुदु चार बार कनाडा के प्रधानमंत्री रहे. उनकी लिबरल पार्टी ने सोमवार को हुए चुनाव में संसद की 338 में से अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज की.

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement