scorecardresearch
 

प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी बेल्जियम की टीम

बेल्जियम ने कनाडा को 5-0 से हराकर डेविस कप के सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है. बेल्जियम अब सितम्बर में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में अपने घर में अर्जेंटीना से भिड़ेगा. अब तक चार बार डेविस कप के फाइनल में पहुंचने वाला अर्जेंटीना एक बार भी खिताब नहीं जीत सका है.

Advertisement
X
Davis Cup
Davis Cup

बेल्जियम ने कनाडा को 5-0 से हराकर डेविस कप के सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है. बेल्जियम अब सितम्बर में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में अपने घर में अर्जेंटीना से भिड़ेगा. अब तक चार बार डेविस कप के फाइनल में पहुंचने वाला अर्जेंटीना एक बार भी खिताब नहीं जीत सका है.

16 साल बाद सेमीफाइनल में बेल्जियम
दूसरी तरफ बेल्जियम ने 1999 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कनाडा की कम अनुभवी टीम के उतरने को उसकी हार का मुख्य कारण माना जा रहा है. आपको बता दें कि बेल्जियम से हारने वाली कनाडा की टीम में मिलोस राओनिक और वासेक पॉस्पीसिल जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल नहीं थे.

-इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement