scorecardresearch
 

कनाडा: गुरुद्वारे पर खालिस्तान समर्थकों का हमला, दीवार पर नारे लिखकर की तोड़फोड़

कनाडा में एक गुरुद्वारे पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के साथ-साथ यहां तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. इसके लिए सिख अलगाववादियों के छोटे समूह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
खालिस्तान समर्थकों का गुरुद्वारे में तोड़फोड़
खालिस्तान समर्थकों का गुरुद्वारे में तोड़फोड़

कनाडा के वैंकूवर स्थित रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया. सपोर्टर्स ने यहां ग्रैफिटी से खालिस्तानी नारे लिख दिए. इस घटना के बाद सिख समुदाय के बीच नाराजगी है, और इसके लिए सिख अलगाववादियों के एक छोटे समूह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

वैंकूवर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय पुलिस ने कहा कि शनिवार को गुरुद्वारे पर की गई इस तोड़फोड़ की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है. वैंकूवर पुलिस विभाग के प्रवक्ता सार्जेंट स्टीव एडिसन ने बताया कि पुलिस गुरुद्वारे पर लिखे गए नारे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी शुरू

सिख समुदायर में विभाजन और डर पैदा करने की कोशिश का आरोप

खबर लिखे जाने तक मामले में किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद रॉस स्ट्रीट गुरुद्वारे का संचालन करने वाले खालसा दीवान सोसाइटी ने इसे सिख समुदाय के भीतर डर और विभाजन पैदा करने की कोशिश करार दिया. 

चरपंथी ताकतों पर सोसाइटी ने लगाए आरोप

सोसाइटी ने घटना को एक चरमपंथी ताकतों की लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा बताया, जो सिख समुदाय के भीतर डर फैलाने का काम कर रहे हैं. सोसाइटी ने एक बयान जारी कर कहा, "उनकी हड़कतें सिख धर्म और कनाडाई समाज की समावेशिता, सम्मान और आपसी सहयोग की मूल भावनाओं को कमजोर करते हैं." 

Advertisement

यह भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के साथी पपलप्रीत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, इस जेल में रहेगा

सोसाइटी ने सभी कनाडाई नागरिकों से अपील की कि वे चरमपंथ के खिलाफ मजबूती से खड़े हों और समाज में शांति का माहौल बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement