scorecardresearch
 

कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर फिर फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर गुरुवार तड़के एक बार फिर फायरिंग हो गई. अब तक उनके कैफे पर तीन बार फायरिंग हो चुकी है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है.

Advertisement
X
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी. (Photo: Insta/@KapilSharma)
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर तीसरी बार गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी. (Photo: Insta/@KapilSharma)

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर गुरुवार तड़के फिर से फायरिंग हो गई. कैफे पर 9-10 गोलियां चलाई गईं, जिससे एक्सटीरियर में लगे कांच टूट गए और दीवारों पर बुलेट होल्स हो गए. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की यह इस महीने की दूसरी और कुल तीसरी घटना है. फायरिंग की इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो में एक हमलावर कार के अंदर से ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहा है.

कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर इस साल पहली बार 10 जुलाई को और दूसरी बार 7 अगस्त को फायरिंग हुई थी. दोनों बार फायरिंग में कैफे की खिड़कियों के कांच टूटे थे. इस वारदात के बाद कई दिनों तक कैफे बंद रहा था. भारत में कपिल शर्मा की सुरक्षा की समीक्षा की गई थी. अब चार महीने के अंदर 'कैप्स कैफे' पर तीसरी बार फायरिंग हुई है.

 

घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलवीर सिद्धू ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली. पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का जिक्र है. कुलवीर सिद्धू के हैंडल से किए गए पोस्ट में लिखा है, 'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह. आज जो सरे में Kaps Cafe पर तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं. हमारा आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है. जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें. जो लोग अवैध (दो नंबर का) काम करते हैं, लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वो भी तैयार रहें. जो भी बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो भी तैयार रहें. गोली कहीं से भी आ सकती है. वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह.'

Advertisement

Kulvir Sidhu

इससे पहले 10 जुलाई को कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर जो फायरिंग हुई थी, उसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के ऑपरेटिव हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी. उसने दावा किया था कि कपिल शर्मा के अपने शो में निहंग सिखों पर 'मजाकिया' टिप्पणियां की थीं, जिससे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुईं. बता दें कि कपिल शर्मा का 'Kap's Cafe' कनाडा के सरे में 7 जुलाई, 2025 को ही खुला था.

यह भी पढ़ें: 13 साल बाद कॉमेडियन कीकू शारदा ने छोड़ा कपिल शर्मा शो? तोड़ी चुप्पी, बोले- टीम...

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले सलमान खान को ब्लैकबक शिकार मामले से धमकाता रहा है. इस गैंग ने सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में भी भूमिका निभाई थी. गोल्डी ढिल्लों को गैंग का अमेरिका-कनाडा ऑपरेटिव बताया जा रहा है. सरे पुलिस सर्विस (SPS) ने घटना की पुष्टि की है और कुलवीर सिद्धू नाम के फेसबुक हैंडल से किए गए पोस्ट की प्रामाणिकता की जांच कर रही है. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) को भी जांच में शामिल किया गया है. पुलिस कैफे के आसपास लगे  सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की है. बता दें कि कनाडा की सरकार ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement