scorecardresearch
 

अमेरिकी सेना में सभी लड़ाकू भूमिकाएं निभा सकेंगी महिलाएं

एक ऐतिहासिक फैसले के तहत पेंटागन ने अग्रिम मोर्चे की लड़ाकू भूमिकाओं समेत सेना के सभी पदों को महिलाओं के लिए खोलने का निर्णय किया है जबकि राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि यह कदम देश के सशस्त्र बलों को मजबूत करेगा.

Advertisement
X
अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर
अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर

एक ऐतिहासिक फैसले के तहत पेंटागन ने अग्रिम मोर्चे की लड़ाकू भूमिकाओं समेत सेना के सभी पदों को महिलाओं के लिए खोलने का निर्णय किया है जबकि राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि यह कदम देश के सशस्त्र बलों को मजबूत करेगा.

अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कल पेंटागन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'हम खुद को देश के आधे कौशल और हुनर से वंचित नहीं रख सकते. हमें हर उस व्यक्ति से पूर्ण लाभ लेना है, जो हमारे मानकों पर खरा उतरता है.' बीते कई वर्षों में, विशेषकर ओबामा प्रशासन के पिछले सात वर्षों में सशस्त्र बलों को धीरे-धीरे महिलाओं के लिए खोला जा रहा था. बहरहाल, सेना में इस समय लगभग 10 प्रतिशत पद ऐसे हैं, जिनपर महिलाओं की नियुक्ति नहीं हो सकती. इनमें पैदल सेना, बख्तरबंद, टोही बल और कुछ विशेष अभियान इकाइयां शामिल हैं.

Advertisement

कार्टर ने कहा, 'आज मैं लगातार चले आ रहे अपवादों को जारी न रखने की घोषणा कर रहा हूं. इसके तहत इन बचे हुए सभी पदों और पेशों को महिलाओं के लिए खोला जाता है. इसका अर्थ यह है कि जब तक वे योग्य पाई जाती हैं और मानकों पर खरी उतरती हैं, तब तक वे अभूतपूर्व तरीके से हमारे मिशन में योगदान देती रह सकेंगी.'

-इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement