scorecardresearch
 

महिला ने फ्लाइट में कपड़े उतारकर कर दी ऐसी हरकत, विमान की साफ-सफाई में लगे कई घंटे

एयरलाइंस को विमान को पूरी तरह से साफ करने में कई घंटे का वक्त लगा और तब तक के लिए सर्विस ठप रही. इस घटना पर साउथवेस्ट एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर यात्रा में हुई देरी और असुविधा के लिए खेद जताया है.

Advertisement
X
IGI एयरपोर्ट (सांकेतिक तस्वीर)
IGI एयरपोर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अक्सर यात्रियों की अजीब हरकतें चर्चा का विषय बनती रहती हैं और किसी एक यात्री की गलती की कीमत पूरी फ्लाइट को चुकानी पड़ती है. ऐसा ही कुछ फिलाडेल्फिया से शिकागो जा रही साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट में हुआ. एक महिला ने फ्लाइट में पहले अपने कपड़े उतारे और फिर सीट पर शौच कर दिया.

महिला ने फ्लाइट में कपड़े उतारे

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार फिलाडेल्फिया से शिकागो जाने वाली एक नियमित उड़ान में उस समय खलबली मच गई जब विमान में सवार एक महिला ने अपने कपड़े उतारकर बीच फ्लाइट में अपनी सीट पर शौच कर दिया, जिससे साथ में उड़ान भर रहे यात्री हैरान रह गए. शिकायत मिलने पर पुलिस अधिकारी और एक मेडिकल टीम शनिवार को साउथवेस्ट एयरलाइंस की उड़ान 418 के शिकागो लैंड होते ही एयरपोर्ट पहुंची.

ये भी पढ़ें: शिकागो में एयरपोर्ट पर फ्लाइट और जेट की टक्कर होते-होते बची, आखिरी वक्त में टली लैंडिंग

रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपने कपड़े उतार दिए थे और अपनी सीट पर ही शौच कर दिया था, जिसके कारण एयरलाइंस को विमान को पूरी तरह से साफ करने में कई घंटे लगे और तब तक के लिए सर्विस ठप रही. इस घटना पर साउथवेस्ट एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा, 'साउथवेस्ट के लिए हमारे कस्टमर्स और कर्मचारियों की सुरक्षा से ज्यादा अहम कुछ भी नहीं है और हम अपने उड़ान चालक दल के पेशेवर रवैये की सराहना करते हैं.'

Advertisement

एयरलाइंस ने मांगी माफी

एयरलाइन ने आगे कहा कि हमारी टीमें विमान में सवार लोगों से स्थिति के लिए और उनकी यात्रा में हुई देरी के लिए माफी मांगने के लिए संपर्क कर रही हैं. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि विमान के उतरने के बाद अधिकारियों ने महिला यात्री के खिलाफ क्या कार्रवाई की है. पिछले महीने भी साउथवेस्ट एयरलाइंस में ऐसी ही एक घटना हुआ थी, जब एक अन्य यात्री ने उड़ान के दौरान अपने कपड़े उतार दिए थे.

ये भी पढ़ें: घर पर बिना बताए दोस्तों के साथ बैंकॉक जा रहा था पूर्व मंत्री का बेटा, पापा ने प्लेन को बीच रास्ते से बुलवाया वापस

हाल ही में फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में भी एक यात्री ने प्लेन की खिड़की तोड़कर सभी को डरा दिया था. साथी पैसेंजर्स ने किसी तरह उस यात्री को पकड़ा और जूते के फीते से बांधकर काबू किया. यह फ्लाइट डेनवर से ह्यूस्टन जा रही थी. अपनी सीट पर दूसरी महिला को बैठा देख उस यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट से सीट बदलने को कहा. लेकिन तभी वह अचानक से सामने वाली सीट पर मुक्के मारने लगा.

इसके बाद जब भयभीत महिला अपनी सीट से उठी, तो उस व्यक्ति ने खिड़की पर लात मारी, जिससे अंदर का कवर पैनल टूट गया. हालांकि खिड़की को हुए नुकसान से विमान की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हुआ. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement