scorecardresearch
 

घर पर बिना बताए दोस्तों के साथ बैंकॉक जा रहा था पूर्व मंत्री का बेटा, पापा ने प्लेन को बीच रास्ते से बुलवाया वापस

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री का बेटा अपने दोस्तों के साथ चार्टर्ड फ्लाइट (chartered flight) से बैंकॉक (Bangkok) जा रहा था, लेकिन इस बारे में परिजनों को नहीं बताया था. इसके बाद पूर्व मंत्री ने फ्लाइट को आधे रास्ते से ही पुणे वापस बुलवा लिया. इस पूरे मामले में न केवल पुलिस बल्कि एविएशन अथॉरिटी तक को शामिल होना पड़ा.

Advertisement
X
पूर्व मंत्री ने प्लेन को बुलवाया वापस. (Photo: AI)
पूर्व मंत्री ने प्लेन को बुलवाया वापस. (Photo: AI)

पुणे से बैंकॉक जा रहे एक चार्टर्ड फ्लाइट (chartered flight) के यात्रियों को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब विमान अचानक वापस पुणे की ओर मुड़ गया. ये कोई तकनीकी वजह या मेडिकल इमरजेंसी नहीं थी, बल्कि पूर्व मंत्री की मांग के बाद फ्लाइट वापस हो रही थी. दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तानाजी सावंत के बेटे ऋषिराज सावंत अपने दो दोस्तों के साथ बैंकॉक जा रहे थे, लेकिन फ्लाइट को आधे रास्ते से ही वापस बुला लिया गया.

एजेंसी के अनुसार, पुणे पुलिस को सोमवार की शाम 4 बजे एक कॉल मिला, जिसमें दावा किया गया कि ऋषिराज सावंत को अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया है. कॉल मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई. चूंकि मामला हाई-प्रोफाइल था, तो आनन-फानन में छानबीन होने लगी.

पूर्व मंत्री तानाजी सावंत खुद पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे और बेटे ऋषिराज सावंत को ढूंढने की गुहार लगाई. इसके बाद जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि ऋषिराज अगवा नहीं हुए थे, बल्कि अपने दोस्तों के साथ बैंकॉक जाने के लिए एक चार्टर्ड फ्लाइट में सवार हो चुके थे.

यह भी पढ़ें: बैंकॉक से जयपुर पहुंची फ्लाइट, एयरपोर्ट पर दो महिला यात्रियों को किया अरेस्ट, बैग में मिली ये चीज!

इसके बाद पुलिस और एविएशन अथॉरिटी ने मिलकर एयरलाइन से संपर्क किया और विमान को वापस पुणे लौटने का निर्देश दिया. पहले तो पायलट और क्रू को यह कॉल मजाक लगा, लेकिन जब उन्हें डीजीसीए और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से पुष्टि हुई कि यह मामला गंभीर है, तो फ्लाइट को वापस मोड़ दिया गया. उस समय विमान अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के पास उड़ान भर रहा था.

Advertisement

हैरानी की बात यह रही कि विमान में मौजूद ऋषिराज और उनके दोस्त इस बात से पूरी तरह अनजान थे. पायलट और क्रू ने फ्लाइट की स्क्रीन बंद कर दीं, ताकि यात्रियों को रास्ते का पता न चले. वे आराम से सफर ट्रैवल कर रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वे बैंकॉक की बजाय पुणे लौट रहे हैं. इसके बाद जैसे ही विमान पुणे एयरपोर्ट पर उतरा, वे चौंक गए और पायलट से बहस करने लगे. इसी दौरान सीआईएसएफ के जवान विमान में पहुंचे और उन्हें बाहर ले गए.

इस पूरे मामले की जांच में सामने आया कि ऋषिराज सावंत ने अपनी इस 'बिजनेस ट्रिप' की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी थी, क्योंकि उन्हें डर था कि घरवाले नाराज हो जाएंगे. अब इस घटनाक्रम को लेकर विपक्षी दल शिवसेना (यूबीटी) ने भी सवाल उठाए हैं. विपक्ष ने आरोप लगाया कि तानाजी सावंत ने पुलिस तंत्र का दुरुपयोग किया. महज एक गुमनाम कॉल पर अपहरण का केस दर्ज करवा दिया. इस घटना से पुलिस महकमे और एविएशन डिपार्टमेंट में हलचल मच गई, सोशल मीडिया पर भी घटना सुर्खियों में रही.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement