scorecardresearch
 

अंटार्कटिका में हिमपर्वत की चपेट में आने से डेढ़ लाख पेंगुइन मरे

वैज्ञानिकों ने अपने शोध में बताया है कि बीते 5 साल में बड़ी-बड़ी बर्फ की चट्टानों ने डेढ़ लाख पेंगुइन की जान ली है. ये हिमपर्वत इतने बड़े थे कि इटली की राजधानी रोम से इसकी तुलना की जा रही है.

Advertisement
X

अंटार्कटिका में एक विशाल हिमपर्वत की वजह से 1 लाख 50 हजार पेंगुइन की मौत हो गई.

वैज्ञानिकों ने अपने शोध में बताया है कि बीते 5 साल में बड़ी-बड़ी बर्फ की चट्टानों ने डेढ़ लाख पेंगुइन की जान ली है. ये हिमपर्वत इतने बड़े थे कि इटली की राजधानी रोम से इसकी तुलना की जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में क्लाइमेट चेंज रिसर्च सेंटर के इस शोध में बताया गया है कि अंटार्कटिका में 'एडिले पेंगुइन' की संख्या 1 लाख 60 हजार से घटकर अब महज 10 हजार रह गई है. वैज्ञानिकों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगले 20 सालों में इस एडिले प्रजाति के पेंगुइन बिल्कुल ही विलुप्त हो जाएंगे. वैज्ञानिकों की माने तो साल 2010 में B09B नाम का आइसबर्ग अंटार्कटिका में फंस गया था. इससे पेंगुइन खाने की तलाश में दूर नहीं जा सके और भूखे रहने से उनकी धीरे-धीरे मौत होने लगी.

Advertisement
Advertisement