scorecardresearch
 

भारतीय तैराक भक्ति शर्मा ने अंटार्कटिका महासागर में तैरकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय तैराक भक्ति शर्मा ने अंटार्कटिका महासागर में महज 52 मिनट में 1.4 मील तैरकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. भक्ति जिस वक्त तैराकी कर रही थीं, उस वक्त अंटार्कटिका का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस था.

Advertisement
X
Bhakti Sharma
Bhakti Sharma

भारतीय तैराक भक्ति शर्मा ने अंटार्कटिका महासागर में महज 52 मिनट में 1.4 मील तैरकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. भक्ति जिस वक्त तैराकी कर रही थीं, उस वक्त अंटार्कटिका का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस था.

भक्ति यह कारनामा करते ही विश्व की सबसे युवा स्विमर बन गई हैं. भक्ति से पहले ब्रिटिश तैराक चैंपियन लुइस गॉर्डन पुग और लीनी कॉक्स के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. लेकिन राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली 25 साल की भक्ति ने यह कीर्तिमान अब अपने नाम कर लिया है. भक्ति ने विश्व के 5 महासागरों में तैरने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भक्ति के नाम इंडियन, आर्कटिक, पेसिफिक, अटलांटिक और अंटार्कटिका महासागर में तैराकी करने का रिकॉर्ड दर्ज है.

साल 2010 में भक्ति को ओपन तैराकी के लिए 'तेनजिंग नार्वे पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था. भक्ति ने रिकॉर्ड बनाने के बाद खुशी जाहिर करते हुए रिकॉर्ड को देश के नाम समर्पित किया.

Advertisement
Advertisement