scorecardresearch
 

फ्लाइट में मिला 190 करोड़ का ड्रग्स, पायलट सहित सभी क्रू मेंबर गिरफ्तार

कनाडा की एक फ्लाइट में ड्रग्स 8 काले रंग के जिम बैग में था. कुल मिलाकर 200 छोटे पैकेज इन बैग से बरामद हुए. इस मामले में पांच क्रू सदस्‍यों समेत 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Advertisement
X
कनाडा की फ्लाइट में मिली करोड़ों की कोकीन (Twitter)
कनाडा की फ्लाइट में मिली करोड़ों की कोकीन (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कनाडा की फ्लाइट में मिली कोकीन
  • 5 क्रू सदस्‍य समेत 11 लोग गिरफ्तार

कनाडा की एक फ्लाइट में 190 करोड़ रुपए की कीमत का ड्रग्स बरामद हुआ. इस मामले में सभी पांच क्रू सदस्‍यों को डोमिनिकन रिपब्लिक में गिरफ्तार किया गया.

शुरुआत में इन बैग को देखकर सुरक्षाकर्मी चौंक गए, क्‍योंकि एकबारगी को उन्‍हें लगा कि ये बम हैं. ये सभी सदस्‍य कनाडा की प्राइवेट एयरलाइंस (Pivot Airlines) के थे. 

वहीं एयरलाइंस ने इन क्रू सदस्‍यों की गिरफ्तारी के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर खतरा जताया, ये भी कहा गया कि उनको अमानवीय स्थिति में रखा गया है. लेकिन 12 अप्रैल को डोमिनिकन कोर्ट ने इस मामले में फैसला किया कि उन्‍हें जल्‍द रिहा किया जाएगा.

पूरा मामला क्‍या है तो वो समझ लीजिए. पाइवट एयरलाइंस की फ्लाइट 31 मार्च को  डोमिनिकन रिपब्लिक के पुंटा काना एयरपोर्ट पर आई थी, फिर इसके बाद इसे टोरंटो की उड़ान भरना था, लेकिन 5 अप्रैल को ये ड्रग्स फ्लाइट के अंदर से जांच के दौरान मिला. 
 
9 काले रंग के बैग में था ड्रग्स 
डोमिनिकन रिपब्लिक नेशनल ड्रग्स कंटोल डायरेक्‍टेरेट (DNCD ) के अनुसार- ये ड्रग्स 8 काले रंग के जिम बैग में था. हर बैग के अंदर 25 छोटे पैकेज थे. कुल मिलाकर 200 छोटे पैकेज इन बैग से बरामद हुए.  

Advertisement

कुल 11 लोग हुए थे गिरफ्तार 
वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी डोमिनिकन न्‍यूज एजेंसी ने जारी किया है. (हालांकि, जो क्रू सदस्‍य गिरफ्तार हुए हैं. उनकी पहचान जारी नहीं की गई है. इसके अलावा डोमिनिकन रिपब्लिक ड्रग एजेंसी ने कुल मिलाकर इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें 5 क्रू सदस्‍य भी शामिल हैं. 

'द इंडिपेंडेट' के मुताबिक, इस मामले में कनाडा की पाइवट एयरलाइंस (Pivot Airlines) ने अपने क्रू सदस्‍यों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. लेकिन उन्‍होंने इन क्रू सदस्‍यों के नाम जाहिर नहीं किए हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement