
एक महिला को अपना देश छोड़ना पड़ा और वह ब्रिटेन में कुछ दिनों के लिए एक होस्ट की तलाश कर रही थीं. लेकिन इस दौरान उन्हें रहने के ऑफर की जगह अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज मिलने लगे. कई पुरुषों ने उन्हें घर पाने के लिए शादी करने की बात कही. महिला ने अब अपनी आपबीती सुनाई है.
'द सन' के मुताबिक, जूलिया स्कूबेंको (30) को युद्ध की वजह से ब्रिटेन छोड़ना पड़ा है. जूलिया बिजनेस वुमन हैं. अपने देश में वह सफाई का काम करने वाली एक कंपनी चला रही थीं.
जूलिया ने बताया कि वह ब्रिटेन में रहने के लिए घर की तलाश कर रही थीं. लेकिन जिस तरह के अनुभव का उन्हें सामना करना पड़ा, उससे वह बुरी तरह हिल गईं. ब्रिटेन के पुरुषों ने उनके साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने उन्हें आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे. कुछ लोगों ने शादी का ऑफर भी दिया.
दरअसल, उन्होंने फेसबुक पर अपील पोस्ट की थी कि उन्हें रहने का सुरक्षित ठिकाना चाहिए. पर बदले में ब्रिटेन के पुरुषों ने उन्हें 'अनैतिक' मैसेज भेजने शुरू कर दिए.

जूलिया ने यह भी बताया था कि उन्होंने पहले कभी कल्पना नहीं की थी कि उन्हें ब्रिटेन आना पड़ेगा. 18 हजार लोगों के ग्रुप में उन्होंने अपनी स्टोरी शेयर की थी.
डेलीमेल से बात करते हुए जूलिया ने बताया- 'मैंने एक शख्स से कहा कि मैं केवल घर की इच्छुक हूं, जहां महिलाएं रह रही हों'. वहीं जूलिया ने खुद के साथ हुए अनुभव के बाद अपने देश की लड़कियों के लिए चिंता व्यक्त की है. हालांकि, पुरुषों के अजीबोगरीब मैसेज मिलने के बाद उन्हें एक मेजबान ने रहने के लिए जगह भी दे दी.
ये भी पढ़ें