अमेरिका के रहने वाले 31 वर्षीय काइल जोन्स की पसंद अन्य युवाओं से कुछ हटकर है. काइल को बूढ़ी औरतों से इश्क होता है.
काइल कहते हैं कि उन्हें बूढ़ी महिलाएं ही अच्छी लगती हैं. जवान लड़कियों में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं.
काइल की मां की उम्र 50 साल है और वह अकसर अपने घर अपनी बूढ़ी गर्लफ्रेंड्स को अपनी मां से मिलवाने ले जाते हैं.
31 साल के काइल इन दिनों 60 साल से ऊपर की पांच महिलाओं के साथ डेटिंग कर रहे हैं. इन महिलाओं में से 91 साल की मारजोरी भी एक है. मारजोरी और काइल की सेक्स लाइफ बहुत एक्टिव है. दोनों एक दूसरे से संतुष्ट भी रहते हैं.
हालांकि आधिकारिक तौर पर काइल सिंगल हैं.
काइल कहते हैं कि उन्हें बूढ़ी महिलाओं की झुर्रियां पसंद आती हैं. उन्हें बूढ़े सफेद बाल भी अच्छे लगते हैं.
काइल के मुताबिक पहली बार उन्होंने 18 की उम्र में 50 साल की महिला के साथ सेक्स किया था.