फिनलैंड के रोवानेइमी शहर में मौजूद स्नो होटल में अगर आपने रात बिता ली, तो आपको हाड़ कंपाने वाले 'बेदर्द' ठंडे वातावरण में रात गुजारने के लिए डिप्लोमा मिलेगा. पूरी तरह बर्फ से बने इस होटल को हर साल बनाया जाता है. होटल के अंदर का तापमान जीरो डिग्री रखा जाता है. अगर आपको यह होटल भी ना जंचे तो उससे भी ठंडा Kakslauttanen शहर में मौजूद शीशे का इग्लू भी परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.
होटल के मेन एंट्रेंस पर लगा ये थर्मामीटर लोगों का आत्मविश्वास तोड़ने के लिए काफी है. होटल का तापमान हर वक्त जीरो डिग्री ही रहता है.
चिल है, मगर थ्रिल है. होटल का इंटीरियर जीरो डिग्री में भी रात गुजारने का अनुभव खुशनुमा बनाता है.
वॉर्म ड्रिंक के साथ होटल के बार में सीटों पर जानवरों के फर से बना कार्पेट भी रखा गया है जिससे डिनर के दौरान गेस्ट आराम से खाना खा सकें.
होटल में सॉना बाथ का लुत्फ उठाते दो गेस्ट.
ठंड को भगाने का पूरा बंदोबस्त है इस होटल के रेस्टोरेंट में. यहां के मेन्यू में वो तमाम डिश और ड्रिंक मौजूद हैं जो आपको ठंड से बचाने में मदद करेंगी.
होटल की साज सच्चा के लिए बर्फ से बने शो पीस का इस्तेमाल किया गया है.
गेस्ट के सोने के लिए जानवरों के फर की चादर बिछाई गई है.
लव प्वाइंट: बर्फ से बने इस होटल के इंटीरियर में लाल रंग को खासतौर पर अहमियत दी गई है.
फन और एडवेंचर की चाहत में होटल पहुंची है ये महिला. डिप्लोमा तो बस बहाना है. इस होटल में रात गुजारने पर इन्हें मिला 'डिप्लोमा ऑन स्पेंडिंग नाइट इन आर्कटिक कंडीशन्स'
कूल कैंम्पिंग: रात को खुले आसमान के नीचे Kakslauttanen शहर में मौजूद ग्लास इग्लू का विहंगम नजारा.
वॉर्म वेलकम: इन इग्लू में थर्मल ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इस होटल की जमीन भी गर्म रखी जाती है.