चीन में एक कंपनी ने विज्ञापन का नया स्टाइल निकाला है. ये कंपनी लड़कियों की जांघों पर अपने प्रोडक्ट का ऐड दे रही है. कंपनी ऐड के साथ-साथ बारकोड का टैटू भी बनवा रही है जिसे मोबाइल के जरिए स्कैन करके प्रोडक्ट से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं.
हुबेई प्रांत में सैनिटरी टोवेल बनाने वाली कंपनी ने हाल में एक ऐड दिया था जिसमें इस कंपनी को लड़कियों के पैरों पर स्पेस की तलाश थी. पैर पर विज्ञापन गुदवाने को राजी लड़कियों से आवेदन मांगा गया था.
ऐड में लिखा था कि विज्ञापन के साथ एक बार कोड का टैटू भी बनवाना पड़ेगा. अगर कोई ग्राहक इस टैटू को देखकर मोबाइल से स्कैन करना चाहेगा तो सीधे खड़े होकर उसे ऐसा करने देना होगा.
100 से ज्यादा लड़कियां कंपनी के इस अभियान से जुड़ने के लिए राजी हो गई हैं. इससे लड़कियों की कमाई भी होगी. विज्ञापन कंपनी के मुताबिक वुआन शहर में झोंगनान यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स और लॉ कैंपस की काफी छात्राएं ऐसा करने के लिए मान गई हैं.