scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ऐड के लिए अपनी जांघें किराए पर दे रही हैं ये लड़कियां

ऐड के लिए अपनी जांघें किराए पर दे रही हैं ये लड़कियां
  • 1/4
चीन में एक कंपनी ने विज्ञापन का नया स्टाइल निकाला है. ये कंपनी लड़कियों की जांघों पर अपने प्रोडक्ट का ऐड दे रही है. कंपनी ऐड के साथ-साथ बारकोड का टैटू भी बनवा रही है जिसे मोबाइल के जरिए स्कैन करके प्रोडक्ट से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल की जा सकती हैं.
ऐड के लिए अपनी जांघें किराए पर दे रही हैं ये लड़कियां
  • 2/4
हुबेई प्रांत में सैनिटरी टोवेल बनाने वाली कंपनी ने हाल में एक ऐड दिया था जिसमें इस कंपनी को लड़कियों के पैरों पर स्पेस की तलाश थी. पैर पर विज्ञापन गुदवाने को राजी लड़कियों से आवेदन मांगा गया था.

ऐड के लिए अपनी जांघें किराए पर दे रही हैं ये लड़कियां
  • 3/4
ऐड में लिखा था कि विज्ञापन के साथ एक बार कोड का टैटू भी बनवाना पड़ेगा. अगर कोई ग्राहक इस टैटू को देखकर मोबाइल से स्कैन करना चाहेगा तो सीधे खड़े होकर उसे ऐसा करने देना होगा.
Advertisement
ऐड के लिए अपनी जांघें किराए पर दे रही हैं ये लड़कियां
  • 4/4
100 से ज्यादा लड़कियां कंपनी के इस अभियान से जुड़ने के लिए राजी हो गई हैं. इससे लड़कियों की कमाई भी होगी. विज्ञापन कंपनी के मुताबिक वुआन शहर में झोंगनान यूनिवर्सिटी ऑफ इकोनॉमिक्स और लॉ कैंपस की काफी छात्राएं ऐसा करने के लिए मान गई हैं.
Advertisement
Advertisement