scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

50 साल से अधिक उम्र के PAK सांसद ने 14 साल की लड़की से की शादी, लोग भड़के

Pakistan MP Wedding
  • 1/5

पाकिस्तान में एक सांसद के 14 साल की लड़की से शादी करने का मामला सामने आया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) पार्टी के सांसद मौलाना सलाहुद्दीन अयुबी की 14 साल की लड़की से शादी को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मौलाना सलाहुद्दीन अयुबी बलूचिस्तान से सांसद हैं. (प्रतीकात्मक फोटो में मॉडल / Getty)

Pakistan MP
  • 2/5

अंजुमन दावत-ओ-अजीमत संस्था ने पुलिस ने मांग की थी कि पता लगाया जाए कि लड़की की शादी की उम्र हुई थी या नहीं और अगर लड़की की शादी की उम्र नहीं हुई थी तो प्रीवेंशन ऑफ चाइल्ड मैरेज एक्ट के तहत दोषियों पर कार्रवाई की जाए. 

Pakistan MP Wedding
  • 3/5

अंजुमन दावत-ओ-अजीमत संस्था ने पुलिस ने मांग की थी कि पता लगाया जाए कि लड़की की शादी की उम्र हुई थी या नहीं और अगर लड़की की शादी की उम्र नहीं हुई थी तो प्रीवेंशन ऑफ चाइल्ड मैरेज एक्ट के तहत दोषियों पर कार्रवाई की जाए. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Pakistan MP Wedding
  • 4/5

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर ये चर्चा चल रही है कि 14 साल की लड़की की शादी चौगुने उम्र के शख्स से की गई है. कहा जा रहा है कि JUI-F के एक स्थानीय नेता के सहयोग से शादी को अंजाम दिया गया.

पाकिस्तान के चित्रल के पुलिस इंस्पेक्टर सज्जाद अहमद ने कहा है कि लड़की के पिता घर पर नहीं हैं और उनके आने पर जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि लड़की गर्ल्स हाई स्कूल की स्टूडेंट थी. स्कूल में लड़की की उम्र 28 अक्टूबर 2006 दर्ज की गई है. 

Pakistan MP Wedding
  • 5/5

पुलिस इंस्पेक्टर सज्जाद अहमद ने कहा है कि कुछ दिन पहले जब पुलिस ने लड़की के घर वालों से संपर्क किया था तो लड़की के पिता ने बेटी की शादी से इनकार किया था और इसको लेकर एक शपथपत्र भी दिया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement