scorecardresearch
 

'पहले पत्नी नौकरी छोड़े, फिर रखूंगा साथ...', पति बोला- लेखपाल बनते ही बदल गए उसके तेवर, झाड़ने लगी है रौब

Agra News: पति ने ऐलान किया है कि पहले उसकी पत्नी लेखपाल की नौकरी छोड़े फिर वह उसे साथ रखेगा. पति का कहना है कि पत्नी के लेखपाल बनने के बाद उसके तेवर बदल गए हैं. सरकारी नौकरी लगने के बाद वह पति पर ही रौब झाड़ने लगी है.

Advertisement
X
आगरा में पति-पत्नी के बीच विवाद
आगरा में पति-पत्नी के बीच विवाद

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक पति ने ऐलान किया है कि पहले उसकी पत्नी लेखपाल की नौकरी छोड़े फिर वह उसे साथ रखेगा. पति का कहना है कि पत्नी के लेखपाल बनने के बाद उसके तेवर बदल गए हैं. सरकारी नौकरी लगने के बाद वह पति पर ही रौब झाड़ने लगी है.

बकौल पति- मेरी पत्नी ना तो घर का काम करती है और ना ही किसी की सुनती है. जब भी कुछ काम कहता हूं उसे टाल देती है. जिसके चलते हमारे बीच विवाद शुरू हो गया. नौकरी करने से रोकने पर पत्नी भड़क गई और अपने मायके चली गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, थाना शमसाबाद क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी इलाके के ही एक युवक से हुई थी. दोनों का विवाह 2011 में बड़े धूमधाम से हुआ था. शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे. दोनों का एक बच्चा भी है. 

युवती का बचपन से सपना था कि वह सरकारी नौकरी करे. शादी के बाद वह समय मिलने पर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देती थी. 2022 में उसकी सरकारी नौकरी लग गई और वह लेखपाल बन गई. नौकरी लगने के बाद दोनों की शादीशुदा जिंदगी में खटास आनी शुरू हो गई. 

Advertisement

पति का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद पत्नी घर पर ध्यान नहीं देती है. कुछ भी बात करो भड़क जाती है. पति ने यह भी बताया कि वह ना खाना बनाती है और ना ही कोई काम करती है, जिसे लेकर विवाद होता रहता है. 

वहीं, युवती ने कहा कि पति नहीं चाहता है कि मैं नौकरी करूं. मेरी नौकरी को लेकर वो झगड़ा करता है. एक दिन दोनों में नौकरी ना करने को लेकर विवाद ज्यादा हो गया. नाराज हो कर अपने मायके चली गई. पिछले 3 महीने से अपने मायके में ही रह रही हूं.

युवती ने मायके आने के बाद पुलिस से पति की शिकायत कर दी. पुलिस ने विवाद को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई.

परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड ने बताया कि पति को पत्नी का नौकरी करना पसंद नहीं है. युवती ने पढ़ लिखकर लेखपाल की नौकरी पाई है. अब पति नहीं चाहता कि पत्नी नौकरी करे क्यूंकि वह घर पर ध्यान नहीं देती है. दोनों को समझाने का प्रयास किया गया है. अगली तारीख पर दोनों को फिर बुलाया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement