scorecardresearch
 

फर्जी TTE बन ट्रेन में चेक कर रही थी टिकट, ऐसे खुली महिला की पोल

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए एक महिला टीटीई बनकर ट्रेन में चढ़ गई और यात्रियों का टिकट चेक करने लगी. जब लोगों को शक हुआ कि यह महिला टीटीई नहीं है तो इसकी शिकायत आरपीएफ से की. आरपीएफ महिला को ट्रेन से नीचे उतारकर अपने साथ लेकर चले गई.

Advertisement
X
फर्जी टीटीई को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
फर्जी टीटीई को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर से झांसी आ रही पातालकोट एक्सप्रेस में एक महिला टीटीई बनकर यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी. शक होने पर जब यात्रियों ने उस महिला का आईकार्ड मांगा तो वह घबरा गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यात्रियों का आरोप है कि महिला फर्जी टीटीई थी और वसूली के चक्कर में ट्रेन में घूम रही थी.

महिला गले में भारतीय रेलवे का लोगो लगा फीता भी पहने हुए थी. युवती यात्रियों को कोई आई कार्ड नहीं दिखा सकी. यात्रियों ने बताया कि युवती फर्जी TTE है. इसके बाद आरपीएफ को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद आरपीएफ की टीम वहां पहुंची और उस महिला डबरा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. 

आरपीएफ ने महिला को किया गिरफ्तार
इसके बाद उस महिला को झांसी लाया गया. जहां उससे झांसी आरपीएफ की टीम पूछताछ कर रही है. और रेलवे एक्ट के तहत महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि महिला से जब उसके टीटीई होने का यात्रियों ने सबूत मांगा तो वह कुछ नहीं बता सकी और घबरा गई थी. 

यह भी पढ़ें: फर्जी TTE गिरफ्तार, 13 महीनों से बेधड़क ट्रेनों में कर रहा था वसूली

Advertisement

पूछताछ के बाद होगी उचित कार्रवाई
इस मामले को लेकर झांसी रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पाताल कोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक महिला टिकट चेक रही थी. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. इस मामले में आरपीएफ उस महिला के खिलाफ उचित कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement