scorecardresearch
 

'इसका चेहरा बिगाड़ना है...', इंस्टाग्राम पर लड़की की फोटो भेज दिया Acid Attack का कॉन्ट्रैक्ट, आगरा पुलिस ने सिखाया सिरफिरे को सबक

लड़की आगरा के सदर इलाके की रहने वाली है और वह बीएससी की छात्रा है. उसकी शादी होने वाली है. जब यह जानकारी सिरफिरे हिमांशु को मिली तो वह लड़की को डराने धमकाने लगा. लड़की लगातार हिमांशु को इग्नोर कर रही थी. इसी कारण उसका हौसला बढ़ गया.

Advertisement
X
आगरा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक
आगरा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक

यूपी के आगरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई, जहां लड़की का चेहरा तेजाब से जलाने के लिए ऑनलाइन ठेका दिया गया. ये ठेका लड़की से एकतरफा प्यार के चलते सिरफिरे द्वारा इंस्टाग्राम पर दिया गया. आरोपी का दोस्त तेजाब डालने के लिए राजी भी हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि पुलिस को समय रहते इसकी खबर मिल गई और उसने सिरफिरे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लड़की और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली.  

जानकारी के मुताबिक, लड़की आगरा के सदर इलाके की रहने वाली है और वह बीएससी की छात्रा है. उसकी शादी होने वाली है. जब यह जानकारी सिरफिरे हिमांशु को मिली तो वह लड़की को डराने धमकाने लगा. लड़की लगातार हिमांशु को इग्नोर कर रही थी. इसी कारण हिमांशु का हौसला बढ़ गया. उसने लड़की का चेहरा तेजाब डालकर खराब करने के लिए ऑनलाइन (इंस्‍टाग्राम) ठेका दे दिया. उसने अपने दोस्त अभिषेक को इंस्टाग्राम चैट पर लड़की की फोटो भेजी और कहा कि ये मुझसे बात नहीं करती है, इसलिए एसिड अटैक कर इसका चेहरा बिगाड़ दो. इसके लिए पैसे देने की बात भी हुई थी.  

हिमांशु ने ये ठेका किसी और को नहीं बल्कि अपने दोस्त अभिषेक को दिया. अभिषेक इसके लिए राजी हो गया. उसने हिमांशु संग चैटिंग का स्क्रीनशॉट दिखाकर लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू करना दिया. इससे लड़की बुरी तरह दहशत में आ गई और उसने सबकुछ अपने परिवार के सदस्यों को बता दिया. 

Advertisement

परिजनों ने बचाव के लिए थाने में दस्तक दी. थाना पुलिस ने पीड़ितों की व्यथा सुनी और थाने में तहरीर लेकर प्रथम सूचना रपट दर्ज कर दी गई.  साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई गईं, जिनमें एक एसओजी की टीम और दूसरी थाना पुलिस की टीम व तीसरी सर्विलांस टीम थी. 

बीते दिन लड़की का चेहरा जलने के लिए ठेका देने वाले हिमांशु और उसके दोस्त अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद हिमांशु ने पुलिस को बताया कि लड़की फोन पर उससे बात नहीं करती थी इसलिए उसका चेहरा बिगड़ने के लिए ऑनलाइन ठेका उठाया था. 

आरोपी हिमांशु पर दुष्कर्म का मुकदमा 8 महीने पहले दर्ज हुआ था, जिसमें हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया है. दूसरे आरोपी अभिषेक पर भी थाना सदर में आईटी एक्ट का मुकदमा पहले से दर्ज है. दोनों आरोपियों से पुलिस ने कान पड़कर माफी मंगवाई है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement