scorecardresearch
 

आजम खान के बाद अब इरफान सोलंकी को मिली जमानत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में दी सपा नेता को राहत

सपा नेता इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में उन्हें और उनके भाई को जमानत दे दी गई है. यह फैसला सपा नेता आजम खान की जमानत के बाद आया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

Advertisement
X
सपा नेता इरफान सोलंकी (फाइल फोटो)
सपा नेता इरफान सोलंकी (फाइल फोटो)

कानपुर के पूर्व विधायक और सपा नेता इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. हाईकोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में उनकी और उनके भाई रिज़वान सोलंकी, इज़राइल आटेवाला की जमानत याचिका मंजूर की है. यह फैसला 2 सितंबर को सुरक्षित रखा गया था और अब जारी किया गया है.  

इरफान सोलंकी को यह जमानत इसलिए दी गई है क्योंकि कोर्ट ने उनकी याचिका मंजूर कर ली है. सोलंकी और अन्य आरोपियों के खिलाफ 26 दिसंबर 2022 को कानपुर के जाजमऊ थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. 

यह भी पढ़ें: सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान को 7 साल की सजा, जाएगी विधायकी

बता दें कि जाजमऊ थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजराइल आटेवाला और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में इरफान सोलंकी को गैंग का लीडर बताया गया था. 

वर्तमान में, इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में और रिजवान सोलंकी व इजराइल आटेवाला कानपुर जेल में बंद थे. इस जमानत के बाद अब ये सभी रिहा हो सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: 'जानवर, जानवर, जानवर...', जब कोर्ट में चिल्लाए सपा MLA इरफान सोलंकी, पुलिस पर लगाया एनकाउंटर की साजिश का आरोप

Advertisement

सपा नेताओं को लगातार मिल रही राहत

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट से सपा नेताओं को लगातार राहत मिल रही है. हाल ही में सपा के कद्दावर नेता आजम खान को भी हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. अब इरफान सोलंकी को भी जमानत मिल गई है. जस्टिस समीर जैन की बेंच ने यह फैसला सुनाया. इस फैसले से सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बाकी आरोपियों की जमानत पहले ही हो चुकी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement