scorecardresearch
 

Video: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार से फैंस नाराज, दुकान से टीवी उठाकर तोड़ दिए

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की हार से निराश कुछ फैन्स ने दुकान से टीवी उठाकर तोड़ डाले. वाकया झांसी का है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. बता दें, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी छठी बार अपने नाम कर ली है.

Advertisement
X
भारतीय टीवी की परफॉर्मेंस से नाराज फैन्स ने तोड़े टीवी.
भारतीय टीवी की परफॉर्मेंस से नाराज फैन्स ने तोड़े टीवी.

19 नवंबर भारतीय क्रिकेट टीम और फैन्स के लिए बेहद निराशाजनक दिन रहा. लगातार 10 मैच जीतने के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट से मैच जीतकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी छठी बार अपने नाम कर ली है. जैसे की मैच खत्म हुआ, भारतीयों का दिल ही टूट गया. इसी क्रम में यूपी के झांसी में तो कुछ युवकों ने गुस्से में दुकान से टीवी उठाए और उन्हें बाहर लाकर पटक दिया.

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. उनका कहना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हमारा दिल तोड़ा है. उनके कारण ही वर्ल्ड कप हारे हैं. मैच हारने के बाद इस तरह टीवी तोड़ने की खबरें अक्सर पाकिस्तान से देखने और सुनने को मिलती थीं. लेकिन इस बार भारत से भी ऐसी ही खबर सामने आई है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ युवक एक टीवी की दुकान पर खड़े होकर मैच देख रहे हैं. जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता दो युवकों ने दुकान में रखे टीवी उठाए और बाहर जाकर उन्हें पटक दिया. इस दौरान दुकानदार बार-बार उन्हें कहता भी रहा कि ऐसा मत करो. लेकिन दोनों ने किसी की न सुनी. गुस्से में कहने लगे कि भारतीय टीम की वजह से हम मैच हारे हैं.

Advertisement

भारतीय टीम ने टॉस हारकर बनाए 240 रन

बता दें, इस मैच में कंगारू टीम कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम डगमगाती नजर आई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी. इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे. जबकि, सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की.

ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के दम पर जीते कंगारू

241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया. मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली. जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement