Delhi NCR Weather Live दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में आज से 25 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है. कुल्लु, चंबा और लाहौल-स्पीति लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां बर्फबारी के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, 22 जनवरी दोपहर से दिल्ली में बादल छाने लगेंगे, जो रात तक और घने हो जाएंगे. 23 जनवरी 2026 को राजधानी में बारिश की शुरुआत होगी. दिन और रात के समय रुक-रुक कर बारिश के साथ गरज-बौछारें देखने को मिल सकती हैं.
मौसम से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए बने रहिए इस ब्लॉग के साथ...
मौसम विभाग के अनुसार, 22 जनवरी 2026 को राजस्थान के 6 जिलों और 23 जनवरी को करीब 10 जिलों में आंधी, बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है. (Input: Rytham)
दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट जारी है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 350 के ऊपर बना हुआ है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण विकसित होगा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.
सबसे पहले कश्मीर घाटी में बर्फबारी शुरू होगी, जो धीरे-धीरे हिमाचल प्रदेश तक फैल जाएगी. उत्तराखंड में बारिश और गरज-चमक देखने को मिलेगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण भूस्खलन की आशंका भी है, जिससे सड़कें और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हो सकते हैं.
दिल्ली में ठंड में सुधार हुआ है. वहीं, आज भई अक्षरधाम मंदिर क्षेत्र के पास धुंध का असर साफ दिखाई दिया, जबकि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी धुंध की परत छाई रही.
दिल्ली के कई हिस्से धुंध की चपेट में रहे हैं. सुबह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ से स्मॉग का असर देखा गया है. CPCB के अनुसार, IT0 में एयर क्वालिटी इंडेक्स 331 दर्ज किया गया.
मयूर विहार में धुंध का असर देखने को मिला है. इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में कोहरे का असर रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, एम्स का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘359’ दर्ज किया गया है.