scorecardresearch
 

UP: बारात में इस कदर दूल्हे ने डांस किया, दुल्हन को हो गया शक, बैरंग लौटाई बारात

Mainpuri News: दोनों पक्षों की ओर से काफी देर तक पंचायत का दौर चला, लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार बारात को बिना दुल्हन के बैरंग ही लौटना पड़ा. दुल्हन के फैसले पर उसके घरवालों ने भी साथ दिया.

Advertisement
X
मैनपुरी: दूल्हे की हरकत देख दुल्हन ने तोड़ा रिश्ता
मैनपुरी: दूल्हे की हरकत देख दुल्हन ने तोड़ा रिश्ता

यूपी के मैनपुरी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां बारात में दूल्हे को डांस करना महंगा पड़ गया. उसके डांस से दुल्हन इतनी नाराज हुई कि उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया. काफी समझाने-बुझाने के बाद भी वो नहीं मानी. आखिरकार दूल्हे की शादी टूट गई. ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानते हैं पूरा मामला...  

दरअसल, दूल्हे ने शराब के नशे में डीजे पर डांस किया था. वो अपनी ही शादी में शराब पीकर पहुंचा था. शादी में उसकी हरकत देख दुल्हन भड़क उठी. उसने समारोह के बीच में ही शराबी दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. 

दूल्हे के साथ उसके पिता ने भी पी रखी थी शराब

बताया जा रहा है कि दूल्हे के साथ उसके पिता ने भी शराब पी रखी रही. जैसे ही इसका पता दुल्हन को लगा तो उसने सीधे शादी करने से मना कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से काफी देर तक पंचायत का दौर चला, लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार बारात को बिना दुल्हन के बैरंग ही लौटना पड़ा. 

दूल्हे की हरकत देख भड़क उठी दुल्हन 

बता दें कि पूरा घटनाक्रम मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरा का है, जहां 7 दिसंबर को ब्रजेश कुमार की बेटी की बारात आई थी. बारात के आने पर लड़की पक्ष के लोगों ने उनकी खूब आवभगत की. शादी की रस्में भी शुरू हो गई थीं. कुछ देर बाद जयमाला का कार्यक्रम होना था, लेकिन उससे पहले दूल्हा अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करने के लिए पहुंच गया. 

Advertisement
डीजे पर डांस करता दूल्हा

डीजे पर वो अपने दोस्तों के साथ मदहोश होकर डांस करने लगा, तभी दुल्हन ने उसे देख लिया. दुल्हन को शक हुआ कि दूल्हा शराब के नशे में धुत है. क्योंकि, शादी से पहले ही दूल्हा सेहरा उतारकर झूम रहा था. जिसे देखकर दुल्हन ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. 

दूल्हे की जांच की जांच की गई तो पता चला कि उसने शराब पी रखी है. और तो और दूल्हे के पिता ने भी शराब पी रखी थी. बारात में वाद-विवाद होने लगा और फिर शादी के माहौल में खलल पड़ गई. दुल्हन ने किसी भी कीमत पर शराबी दूल्हे से शादी ना करने का फैसला कर लिया था. दूल्हे पक्ष ने उसे खूब मनाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी.  दुल्हन के इस फैसले में उसके परिवार वालों ने भी उसका साथ दिया. आखिर में दूल्हा बिना दुल्हन लिए ही बारात लेकर लौट गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement