scorecardresearch
 

बागपत सिपाही हत्याकांड: आरोपी टीचर मोहित का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; इवनिंग वॉक के दौरान खेला था खूनी खेल

सिपाही अजय सहारनपुर में तैनात था और एक माह की छुट्टी पर गांव आया था. बीती शाम को जब वो इवनिंग वॉक पर निकला, तो रास्ते में उसका सामना मोहित से हुआ. दोनों में पहले कहा-सुनी... फिर बहस और अचानक मोहित ने निकाल ली पिस्तौल. आखिर में गोली मारकर अजय को मौत के घाट दिया.

Advertisement
X
बागपत पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी को किया अरेस्ट
बागपत पुलिस ने एनकाउंटर के बाद आरोपी को किया अरेस्ट

एक सरकारी स्कूल का मास्टर... जो कल तक बच्चों को ‘ए फॉर एप्पल’ सिखाता था, अब खुद 'एफ फॉर फायरिंग' का आरोपी बन गया है.  बागपत के सुनहेड़ा गांव में हुए सनसनीखेज सिपाही हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को मुठभेड़ में धर दबोचा. और ये कोई मामूली गिरफ्तारी नहीं थी- गोली चली, चीखें गूंजी और फिर घायल पड़ा ‘बंदूकधारी मास्टर’... पुलिस के शिकंजे में आ गया. 

दरअसल, मामला है बागपत जिले के थाना खेकड़ा क्षेत्र के सुनहेड़ा गांव का जहां छुट्टी पर घर आए सिपाही अजय पंवार की उसके ही गांव के सरकारी टीचर मोहित ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कुछ दिन पहले क्रिकेट मैच को लेकर जमकर बहस हुई थी. मैदान की वही टीस अब खून में बदल गई. 

यह भी पढ़ें: बागपत में सिपाही की गोली मारकर हत्या... सरकारी टीचर ने दिया वारदात को अंजाम

सिपाही अजय सहारनपुर में तैनात था और एक माह की छुट्टी पर गांव आया था. शाम को जब वो इवनिंग वॉक पर निकला, तो रास्ते में उसका सामना मोहित से हुआ. दोनों में पहले कहा-सुनी... फिर बहस और अचानक मोहित ने निकाल ली पिस्तौल. और एक नहीं... दो नहीं... कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, जिसके बाद सिपाही अजय वहीं ढेर हो गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बागपत: बहन की गरीबी देख पसीज गया भाइयों का दिल, दान में दी 160 हेक्टेयर जमीन, बोले- अब जी सकेगी बढ़िया जिंदगी

सूचना पुलिस को मिली तो महकमा पूरी तरह एक्टिव हो गया. बागपत के एसपी सूरज राय ने 4 टीमों का गठन कर मोहित की तलाश में जाल बिछाया. जिसके बाद एक टीम को इनपुट मिला कि मोहित गांव के पास खेतों की ओर भागा है. टीम मौके पर पहुंची, लेकिन मोहित भी पूरी तैयारी में था. खुद को घिरा देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. खाकी कहां पीछे रहने वाली थी, जवाबी फायरिंग में एक गोली सीधे मोहित की टांग में जा लगी. चीखते हुए मास्टर जमीन पर गिरा और पुलिस ने उसे दबोच लिया. फिलहाल, घायल मोहित को जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement