scorecardresearch
 

अमरोहा: 12वीं के छात्र शिवा को दिल दे बैठी तीन बच्चों की मां शबनम, पति-बच्चों को छोड़ा, मंदिर में रचाई शादी

शबनम उर्फ शिवानी और शिवा ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है और दोनों बेहद खुश हैं. कपल का कहना है कि कोई भी उनकी जिंदगी में दखलंदाजी नहीं करे. क्योंकि, वो बालिग हैं. साथ जीने-मरने की कसम खाई है. 

Advertisement
X
अमरोहा के शिवा और शबनम की प्रेम कहानी
अमरोहा के शिवा और शबनम की प्रेम कहानी

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक किशोर के प्यार में तीन बच्चों की मां ने अपने पति को तलाक दे दिया. इसके बाद मंदिर में जाकर प्रेमी से शादी रचा ली. महिला का नाम शबनम है. वह दूसरे धर्म के कक्षा 12 के छात्र के प्यार में इतना डूब गई कि बच्चों ओर पति को छोड़कर किशोर के साथ रहने का फैसला कर लिया. इतना ही नहीं अब उसने अपना नाम शबनम से बदलकर शिवानी रख लिया है. उसके दूसरे पति का नाम शिवा है.  

शिवा और शबनम उर्फ शिवानी ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है और दोनों बेहद खुश हैं. कपल का कहना है कि कोई भी उनकी जिंदगी में दखलंदाजी नहीं करे. क्योंकि, वो बालिग हैं. साथ जीने-मरने की कसम खाई है. 

 
दरअसल, मामला अमरोहा जनपद के सैद नगली थाना क्षेत्र का है जहां तीन बच्चों की मां शबनम पड़ोस के ही रहने वाले कक्षा 12 के छात्र शिवा से दिल लगा बैठी. परिवार में विवाद हुआ तो पंचायत बैठी. पंचों की सहमति से पंचायत ने फैसला सुनाया कि महिला मर्जी से कहीं भी रह सकती है. 

फिलहाल, 26 वर्षीय शबनम अपने पति से तलाक ले चुकी है. शबनम की आठ साल पहले सैद नगली नगर पंचायत के मोहल्ला निवासी एक युवक के साथ शादी हुई थी. दोनों से तीन बेटियां हैं. करीब एक साल पहले उसका पति सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसके बाद वो शारीरिक रूप से कमजोर हो गया.  

Advertisement

इस बीच शबनम का मोहल्ले के ही रहने वाले शिवा से प्रेम-प्रसंग हो गया. बाद में शबनम शिवा के साथ ही रहने लगी. तीन दिन पहले दोनों पक्षों के लोगों ने इस बात को लेकर पंचायत की थी. लोगों की मौजूदगी में तय हुआ कि महिला अपनी मर्जी से जहां रहना चाहती है वहां रह सकती है. महिला का पति से तलाक हो चुका और उसने बच्चे पति के पास ही छोड़ दिए हैं. 

महिला ने अपना नाम शबनम से शिवानी रख लिया है. उसने कहा कि मैंने अपनी मर्जी से शादी की है ओर इससे बेहद खुश हूं. उसे कोई परेशानी नहीं है. बताया जा रहा है कि शबनम की शादी पहले अलीगढ़ में हुई थी. ये शादी टूटने के बाद सैद नगली में दूसरी बार शादी हुई. दूसरी शादी टूटने के बाद अब शबनम ने तीसरे युवक को चुन लिया है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement