scorecardresearch
 

महिला ने सौतेले पिता से की शादी, फर्स्ट KISS का वीडियो डाला, भड़के लोग

इस महिला का कहना है कि इसने अपने सौतेले पिता से शादी करके अब तक का सबसे अच्छा फैसला लिया है. उसे इस बात से काफी खुशी है. जब लोगों ने दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाया तो उसने उन्हें बाकायदा इसका जवाब भी दिया है. महिला ने कहा कि सौतेले पिता ने उनकी परवरिश नहीं की है.

Advertisement
X
महिला ने अपने सौतेले पिता से शादी की (तस्वीर- पिक्सल)
महिला ने अपने सौतेले पिता से शादी की (तस्वीर- पिक्सल)

सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों वीडियो में एक-दूसरे को किस करते हैं, और फिर महिला अपने रिश्ते के बारे में बड़ा खुलासा करती है. मामला अमेरिका का है. कपल की हाल में ही शादी भी हुई. क्रिस्टी नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ पहले किस का भी वीडियो शेयर किया है. उन्होंने खुलासा किया कि उनका पति कथित तौर पर उनका सौतेला पिता भी है.

क्रिस्टी दो बच्चों की मां हैं और फ्लोरिडा में रहती हैं. उन्होंने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'अपने सौतेले पिता से शादी करना मेरा अब तक सबसे बढ़िया फैसला है.' इस वीडियो को टिकटॉक पर शेयर किया गया है. जिसे 18.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. क्रिस्टी ने कैप्शन में #MarryYourMomsEx हैशटैग भी लगाया है. ये सब देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान रह गए. एक यूजर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं कभी ऐसी स्थिति में होऊंगी, जहां ऐसा हो और यह खराब है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'दुनिया में 7 अरब लोग हैं. फिर क्यों?' वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Christy (@christywho_)

लोगों ने किए काफी कमेंट?

लोगों ने क्रिस्टी और उनकी मां के बीच के रिश्ते को जानने की कोशिश भी की. एक यूजर ने कहा, 'वो वाकई में डैड से डैडी बन गया.' दूसरे यूजर ने कहा, 'मुझे बस ये जानना है कि तुम्हारी मां कैसी हैं.'

Advertisement

हालांकि क्रिस्टी का कहना है कि उनकी मां को इन सबसे कोई एतराज नहीं है. वह शादी के जश्न में भी शामिल हुई थीं. क्रिस्टी ने लोगों को जवाब देते हुए कहा, 'क्या मैं दूल्हा हूं? नहीं. क्या मेरे सौतेले पिता ने मुझे पाला है? नहीं.'

उन्होंने कहा, 'जब मैं उनसे मिली, तब क्या मैं नाबालिग थी? नहीं. क्या मैं और मेरी मां अब भी बातचीत करते हैं? हां.' क्रिस्टी ने यह भी कहा कि उनके सौतेले पिता और मां के बीच शादी के दौरान बच्चे नहीं हुए.

शादी में सांड ने आकर मचाया बवाल Video

Advertisement
Advertisement