scorecardresearch
 

'बेकरार करके हमें यूं न...' SRK के गेटअप में महिला ने मचाया धमाल- VIDEO

Woman Dance in Metro: एक महिला ने एक्टर शाहरुख खान के गाने पर मेट्रो के भीतर डांस किया है. इसमें वो चेहरे पर बैंडेज लगाए नजर आ रही है. उसके वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं.

Advertisement
X
जवान के गाने पर महिला ने किया डांस (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
जवान के गाने पर महिला ने किया डांस (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा हो. मेट्रो हो या सड़क, हर जगह लोग फिल्म के गाने और डायलॉग फिलमाते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख का कैरेक्टर आजाद 'बेकरार करके हमें यूं न जाइए...' गाने पर डांस करता नजर आता है. एक महिला ने इसी गाने को मेट्रो के भीतर फिलमाया है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद ही वायरल हो गया. इसे लाखों व्यूज और लाइक मिले हैं. 

इंस्टाग्राम पर सहेली रुद्रा नामक यूजर ने अपने इस वीडियो को शेयर किया है. इसमें वो मेट्रो के भीतर डांस करती दिख रही हैं. हैरानी की बात ये है कि वो पूरी तरह शाहरुख के गेटअप में हैं. उन्होंने अपने चेहरे पर बैंडेज लगा रखा है. कपड़े भी लड़कों वाले ही पहने हुए हैं. जबकि ट्रेन में बैठे बाकी लोग उन्हें डांस करता देख रहे हैं. वो हर एक बीट को कैच करते हुए सभी स्टेप्स को काफी अच्छे तरीके से कर रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में सहेली ने लिखा है, 'लेडी जवान.'

इस वीडियो को कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. इसे अभी तक 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. साथ ही 4 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. कई लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'इनका कॉन्फिडेंस लेवल हाई है मानना पड़ेगा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'जिगरा चाहिए इस कॉन्फिडेंस के साथ डांस करने में.' तीसरे यूजर का कहना है, 'क्या कॉन्फिडेंस लेवल है.' बता दें, जवान फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी. इसने कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement