scorecardresearch
 

सऊदी अरब में भी बॉलीवुड का जलवा, शादी में 'छम्मक छल्लो' पर जमकर थिरके लोग, VIDEO

सऊदी अरब की एक शादी समारोह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ आदमी शाहरुख खान के गाने 'छम्मक छल्लो' पर डांस कर रहे हैं. ये लोग बकायदा गाने का हुक स्टेप भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
 सऊदी अरब की शादी में छम्मक छल्लो पर नाचे लोग
सऊदी अरब की शादी में छम्मक छल्लो पर नाचे लोग

कहते हैं न कि हिंदुस्तानी खाना हो या हिंदी गाना, दोनों का ही दुनियाभर में भौकाल है. समय- समय पर ये बात सच होती भी साबित होती है. हाल में एक बार फिर इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. ये वीडियो सऊदी अरब की एक शादी समारोह का है जिसमें जश्न मनाते हुए लोगों डांस कर रहे हैं.

यहां हैरानी की बात ये है कि ये लोग शाहरुख खान की फिल्म रा वन के गाने 'छम्मक छल्लो' पर थिरक रहे हैं. ये लोग बकायदा गाने का हुक स्टेप भी कर रहे हैं.रियाद कनेक्ट नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयरक किए गए वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.

वीडियो में, सऊदी के कुछ लोग न केवल 'छम्मक छल्लो' पर डांस कर रहे हैं. बल्कि वे इसकी गजब की लिपसिंग भी कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें गाना याद हो.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सऊदी शादी का वायरल वीडियो - हर कोई शाहरुख की फिल्म के बॉलीवुड गाने 'छम्मक छल्लो' पर डांस कर रहा है. ये एनर्जेटिक सेलिब्रेशन गजब का है!'

दो दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 13.1 मिलियन बार देखा गया है. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर ढेरों रिएक्शन भी दिए हैं.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'वैसे अरब लोग भारतीय फिल्मों को बहुत पसंद करते हैं...' . एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भारतीय म्यूजिक की ताकत. यो हबीबी, भारत में आपका स्वागत है'.  

तीसरे यूजर ने लिखा- 'भारतीय संगीत धमाल मचाता है!' इससे पहले, पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया था जिसमें वह एक शादी समारोह में नाटू नाटू पर डांस करती दिख रही थी.

सुनहरा झिलमिलाता शरारा सेट पहने हनिया गजब डांस कर रही थीं. इस क्लिप को द वेडिंग ब्रिज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement