scorecardresearch
 

जमीन की खुदाई कर रहे शख्स को मिला खजाना, हुआ मालामाल

मेटल डिटेक्‍टर का काम करने वाले शख्‍स को खुदाई के दौरान अचानक 'खजाना' मिल गया. दरअसल, इस शख्‍स को खुदाई के दौरान कुछ सिक्‍के मिले. शख्‍स को जब इन सिक्‍कों की कीमत का असल अंदाजा हुआ तो वह हैरान रह गया. सिक्‍कों की कीमत 2 करोड़ रुपए तक मिल सकती है.

Advertisement
X
शख्‍स को जो सिक्‍के मिले, उनकी कीमत करोड़ों में है (Credit: Tony House )
शख्‍स को जो सिक्‍के मिले, उनकी कीमत करोड़ों में है (Credit: Tony House )

पेशे से मेटल डिटेक्‍टर शख्‍स को खुदाई के दौरान कुछ सिक्‍के मिल गए. पहले शख्‍स को लगा कि इन सिक्‍कों की कीमत बहुत कम होगी. लेकिन, जब इन सिक्‍कों की असल कीमत की जानकारी हुई तो वह खुद भी हैरान रह गया. बेहद रेयर इन सिक्‍कों की कीमत 2 करोड़ रुपए से भी ज्‍यादा होने का अनुमान लगाया गया है.

ब्रिटेन के चिपनहम (Chippenham) के रहने वाले टोनी हाउस ने इन सिक्‍कों के बारे में 'लेस्‍टरशायर लाइव' से बात की. टोनी ने कहा- मुझे विल्‍टशायर में मौजूद अपने घर के पास ये सिक्‍के मिले. शुरुआत में खुदाई के दौरान मुझे एक ही सिक्‍का मिला, लेकिन बाद में इनकी संख्‍या बढ़ती गई. 

68 साल के टोनी कहते हैं- कुल 570 सिक्‍के मिले. ये सिक्‍के किंग हेनरी द्वितीय के शासनकाल के हैं. सिक्‍के करीब 865 साल पुराने हैं. सन 1180 तक ये सिक्‍के बनाए गए थे. टोनी को जब ये सिक्‍के मिले तो इनकी क्‍वालिटी बहुत खराब थी. 

टोनी हाउस (Credit: Tony House)

टोनी ने कहा कि जिस दिन खुदाई के दौरान सिक्‍के मिले उस दिन भीषण गर्मी पड़ रही थी. करीब 1 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में 130 सिक्‍के मिले. इससे 2 मीटर की दूरी पर और भी सिक्‍के मिले. 

Advertisement

सिक्‍के दिखने में अच्‍छे नहीं लग रहे हैं, फिर भी एक सिक्‍का ऑनलाइन करीब 35 हजार रुपए का बिक सकता है. टोनी को मिले सभी सिक्‍कों की कीमत 2 करोड़ रुपए से ज्‍यादा हो सकती है. वहीं इन सिक्‍कों को लेकर ब्रिट्रिश म्‍यूजियम भी वर्गीकरण कर रहा है. म्‍यूजियम के अधिकारियों ने भी इन सिक्‍कों को शानदार खोज करार दिया है. 

फास्‍ट फूड इंडस्‍ट्री में किया कई साल काम 
टोनी ने कहा कि वह लंबे समय तक फास्‍ट फूड इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं. उन्‍होंने शौकिया तौर पर मेटल डिटेक्‍टर का काम अपनाया. अपने काम के बारे में टोनी ने कहा- जब हेडफोन पर सिग्‍नल की आवाज सुनाई देती है तो यह चीज काफी सुकून देती है. मुझे जंगल में घूमने का शौक है. मुझे करोड़ों की कीमत के सिक्‍के मिल जाएंगे, इस बारे में कल्‍पना तक नहीं की थी. 

 

Advertisement
Advertisement