scorecardresearch
 

इस कालीन पर एक्टर रणवीर सिंह ने कराया न्यूड फोटोशूट, फैन्स हुए फिदा!

रणवीर सिंह का न्‍यूड फोटोशूट काफी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. एक कालीन कंपनी ने इस फोटोशूट पर ऐसा कमेंट किया, जिस पर लड़कियों ने भी अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का परिचय देते हुए गजब कमेंट किए. कालीन कंपनी का पोस्‍ट वायरल हो गया है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह का न्‍यूड फोटोशूट चर्चा में है (Instagram)
रणवीर सिंह का न्‍यूड फोटोशूट चर्चा में है (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रणवीर सिंह ने मैग्‍जीन के लिए करवाया फोटोशूट
  • कालीन कंपनी 'जयपुर रग्‍स' के रिएक्‍शन की हो रही चर्चा

अभिनेता रणवीर सिंह का न्‍यूड फोटोशूट चर्चा में हैं. रणवीर सिंह ने जिस कालीन पर अपना फोटोशूट करवाया. उस कालीन कंपनी ने भी एक फोटो कैप्‍शन के साथ ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं कई यूजर्स भी इस पर फनी रिएक्‍शन दे रहे हैं. कई लड़कियों ने तो हार्ट वाली इमोजी भी कमेंट में शेयर की. 

जयपुर रग्‍स (Jaipur Rugs) एक कालीन कंपनी है. इस कंपनी ने रणवीर सिंह के न्‍यूड फोटो पर जो कैप्‍शन शेयर किया, वह काफी मजेदार है. कंपनी ने ट्विटर और इंस्‍टाग्राम दोनों जगह यह पोस्‍ट किया.

पोस्‍ट में रणवीर सिंह न्‍यूड लेटे दिख रहे हैं. जयपुर रग्‍स ने पोस्‍ट में लिखा है- देखा आपने...अगर आपसे पास 'जयपुर रग्‍स' है तो फिर आपको किसी चीज की जरूरत नहीं है. दरअसल, इस फोटो में रणवीर सिंह जयपुर रग्‍स के कालीन के ऊपर लेटे हुए हैं. 

'अब कालीन कंपनी से ज्‍यादा प्‍यार हो गया है'

रणवीर सिंह के इस न्‍यूड फोटो पर जो कैप्‍शन कालीन कंपनी ने दिया है, वह काफी पसंद किया जा रहा है. अनम मिर्जा ने कमेंट करते हुए लिखा अब तो जयपुर रग्‍स से और ज्‍यादा प्‍यार हो गया है. वहीं एक शख्‍स ने लिखा, ये तो बहुत ही सयाना कैप्‍शन है. एक शख्‍स ने कमेंट किया- रणवीर ने 'मोहे रग (Rug) दो लाल को बहुत सीरियसली ले लिया है.' कई लड़कियों ने तो दिल वाली इमोजी भी कमेंट बॉक्‍स में शेयर की. एक लड़की ने कमेंट किया, मेरे फेवरेट ब्रांड के साथ मेरा फेवरेट व्‍यक्ति.

Advertisement

वैसे रणवीर सिंह ने यह फोटोशूट पेपर मैग्‍जीन के लिए किया है. इससे पहले रणवीर सिंह हाल में बेयर ग्रिल्‍स के शो में उनके साथ नजर आए थे. नेटफ्लिक्स पर 'रणवीर वर्सेज वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

यहां देखें कमेंट 

 

 

 

Advertisement
Advertisement