scorecardresearch
 

हर जगह कटोरा थाम लेते हैं पाकिस्तानी... सऊदी, दुबई समेत इन देशों ने हजारों PAK भिखारियों को भगाया!

Pakistani Beggars: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) एमएनए सेहर कामरान द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में उत्तर में आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने अलग-अलग देशों से डिपोर्ट किए गए पाकिस्तानी भिखारियों के आकंड़े शेयर किए. उन्होंने बताया कि सऊदी अरब ने पिछले 16 महीनों में कुल 5,033 पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया है.

Advertisement
X
कई देशों ने हजारों पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया. (AI जनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
कई देशों ने हजारों पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया. (AI जनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

Pakistani Beggars: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद 'आतंकियों' को करोड़ों को मुआवजा देने वाला पाकिस्तान दुनिया में अपने देश के भिखारियों की वजह से शर्मसार हो रहा है. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सउदी अरब बीते 16 महीनों में 5 हजार से अधिक पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया है. ऐसा करने वाला सउदी अरब अकेला देश नहीं है, बल्कि इराक, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कतर और ओमान से भी बड़ी संख्या भीख मांग रहे पाकिस्तानियों को भगाया जा रहा है. यह खुलासा खुद पाकिस्तान के एक मंत्री ने किया है.

बीते बुधवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) एमएनए सेहर कामरान द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में उत्तर में आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने अलग-अलग देशों से डिपोर्ट किए गए पाकिस्तानी भिखारियों के आकंड़े शेयर किए. उन्होंने बताया कि सऊदी अरब ने पिछले 16 महीनों में कुल 5,033 पाकिस्तानी भिखारियों को डिपोर्ट किया है, जबकि पांच देशों में भीख मांगने के आरोप में 369 पाकिस्तानियों को पकड़ा गया है.

2024-25 में हजारों पाकिस्तानी भिखारियों को भगाया, सबसे ज्यादा सऊदी से
नेशनल असेंबली में मंत्री मोहसिन नकवी द्वारा दिए गए आधिकारिक आंकड़ों से पता चला कि जनवरी 2024 से सऊदी अरब, इराक, मलेशिया, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से कुल 5,402 पाकिस्तानियों को डिपोर्ट किया गया है. साल 2024 में इन देशों से 4,850 पाकिस्तानी नागरिकों को निकाला गया, जिनमें से ज्यादातर, 4,498 सऊदी अरब से और 242 इराक से निकाले गए. मलेशिया और यूएई जैसे अन्य देशों ने क्रमशः 55 और 49 भिखारियों के साथ कम संख्या में डिपोर्ट किया.  

Advertisement

यह सिलसिला 2025 में भी जारी है. पाकिस्तान के मंत्री के मुताबिक बीते चार महीनों में 552 पाकिस्तानियों को बाहर का रास्ता दिखा गया. इनमें सऊदी अरब से 535, यूएई से 9 और इराक से 5 शामिल हैं. हालांकि मंत्री से पिछले तीन साल का डेटा मांगा गया था, लेकिन उन्होंने जनवरी 2024 से अप्रैल तक यानी केवल 16 महीनों के ही आंकड़े बताए.

विदेशों में सबसे ज्यादा भिखारी सिंध और पंजाब के

दिए गए आंकड़ों के अनुसार, विदेशों से निकाले गए सबसे ज्यादा 2795 भिखारी सिंध के हैं. इसके बाद पंजाब के 1437 और खैबर पख्तूनख्वा (KPK) के 982 के रहने वाले हैं. 

Pakistani Beggars Data
पाकिस्तानी मीडिया में शेयर किया गया डेटा

तीर्थयात्रा की आड़ लेकर भीख मांगने विदेश जाते हैं पाकिस्तानी
 बताया जाता है कि बहुत से पाकिस्तानी उमराह तीर्थयात्रा (Umrah pilgrims) की आड़ में सऊदी अरब जाते हैं और वहां हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगना शुरू कर देते हैं. एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने हाल ही में तीन महिला भिखारियों को सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट पर चढ़ने से रोका था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement