scorecardresearch
 

हैवानियत की हद... बिल्ली को कच्चा चबा गई महिला, अब मिली इतनी सजा

अमेरिका में एक महिला ने पालतू बिल्ली को मार दिया और उसे कच्चा चब गई. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तब उसके हाथ और मुंह में खून लगा हुआ था.

Advertisement
X
बिल्ली को मारकर खा गई महिला (सोर्स - Meta AI)
बिल्ली को मारकर खा गई महिला (सोर्स - Meta AI)

अमेरिका के ओहियो में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यह घटना इतनी अजीब है कि इसके बारे में सोचा तक नहीं जा सकता है. यहां एक महिला एक बिल्ली को मारकर उसे कच्चा चबाकर खा गई. ऐसा करते हुए उसका वीडियो भी सामने आया है. 

इस अजीब सी महिला ने एक पालतू बिल्ली को पैर से दबाकर उसकी जान ले ली. फिर उसे कच्चा चबाने लगी. ऐसा करते हुए लोगों ने जब उसे देखा तो पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बिल्ली को खाते हुए पकड़ लिया.   

काउंटी जेल में बंद है महिला
यह घटना अगस्त में हुई थी, जब पुलिस ने ओहियो की 27 वर्षीय एलेक्सिस फेरेल को एक बेचारे पालतू जानवर को चबाते हुए पकड़ा था. तब से वह काउंटी जेल में बंद है. अब जाकर उसे सजा सुनाई गई है. घटना के बारे में कोर्ट में पुलिसने बताया कि  महिला ने बिल्ली के सिर पर पैर रखकर उसे मार दिया फिर उसे खाने लगी. 

महिला के हाथ पैर में लगे थे बिल्ली के खून
जब पुलिस वहां पहुंची तो बिल्ली को मारने वाली महिला के हाथ-पैर खून से लथपथ और मुंह पर बिल्ली के रोएं लगे थे और उसके बगल में मृत बिल्ली पड़ी थी. जब पुलिस ने उससे पूछा कि क्या तुमने उस बिल्ली को खाया है? और "तुमने उसे क्यों मारा? 

Advertisement

अदालत ने सुनाई ढाई साल की सजा
अब उसे स्टार्क काउंटी की अदालत में दोषी पाया गया है, लेकिन बिल्ली के मालिक की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है. उसे एक साल की जेल की सजा सुनाई गई. फिर ऐसा अमानवीय कृत्य करने करने के लिए और 18 महीने उसकी सजा बढ़ा दी गई है. जब ने इस घटना को शर्मनाक बताया और इसे पूरे देश के लिए एक शर्मनाक वाकया करार दिया. 

जब ये घटना सामने आई थी और महिला का ऐसा करते वीडियो जारी हुआ था, तो स्थानीय लोगों ने ये मुद्दा उठाया था कि ओहियो में हैती के अप्रवासी स्थानीय निवासियों के बिल्लियों और कुत्तों को खा रहे हैं. हालांकि, फेरेल का जन्म अमेरिका में हुआ है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement