scorecardresearch
 

टेस्ट में नंबर कम आए तो मां का चढ़ा पारा, बनी हैवान, बेटी को दी ये खौफनाक सजा  

एक महिला ने Quora पर बताया कि कैसे क्लास टेस्ट में कम नंबर आने पर उसने अपनी बेटी को बुरी सजा दी है. उसने पूरे गर्व के साथ बेटी पर अपनी सख्ती को डीटेल में बताया. बदले में लोगों ने उन्हें काफी भला बुरा कहा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दुनिया में कई लोग अपने बच्चे की पढ़ाई लिखाई को लेकर खासा चिंतित रहते हैं. ऐसे लोग बच्चों पर काफी सख्ती रखते हैं और पढ़ाई में मामूली कोताही पर भी सजा देने से नहीं चूकते. ऐसा ही कुछ एक महिला ने अपनी बेटी के साथ किया और खुद इसके बारे में सोशल मीडिया पर बताया भी.

बेटी को क्लास में मिला बी ग्रेड तो...

महिला ने Quora पर बताया कि कैसे क्लास टेस्ट में कम नंबर आने पर उसने अपनी बेटी को बुरी सजा दी है. उसने पूरे गर्व के साथ बेटी पर अपनी सख्ती को डीटेल में बताया. दरअसल, उसकी बेटी को ए ग्रेड नहीं मिला था जिससे वह भड़क गई थी.

महिला ने लिखा- 'मेरी 15 वर्षीय बेटी को आज क्लास टेस्ट में बी ग्रेड मिला. ऐसे में मैंने उसका फोन, लैपटॉप, टीवी, बेडरूम का दरवाजा, बिस्तर, तकिए और कंबल दो सप्ताह के लिए छीन लिए हैं. क्या मुझे और कुछ करना चाहिए था?'

'आप बच्चों के लायक नहीं हैं...'

उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए, एक यूजर ने कहा- "आप एक राक्षस हैं. ए और बी सबसे अच्छे ग्रेडों में से एक है, आपकी उम्मीदें बहुत अधिक हैं. और न केवल उसका फोन, बल्कि उसका बिस्तर, तकिए और कंबल भी आपने ले लिए हैं?!

Advertisement

आप एग्जाम में 80%-89% के लिए ऐसी सजा दे रहे हैं. यदि आप बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं तो आप बच्चों के लायक नहीं हैं.

अगर बी ग्रेड के लिए आपकी ये सजा है, तो मैं सोचने की कोशिश भी नहीं करना चाहता सी, डी, या एफ आता तो आप उसे कितनी भयानक सजा देतीं.

'ये बाल शोषण है, आपको मदद की जरूरत है'

एक अन्य यूजर ने कहा- 'आपने जो किया वह बाल शोषण माना जाता है, और चाहूंगा कि कोई आपके लिए सीपीएस को बुलाए. मेरे सबसे प्यारे दोस्तों में से एक ने आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके माता पिता इतने ही अजीब थे.

आपको मदद की जरूरत है.' एक यूजर ने कहा 'भविष्य में, तुम खुद सोचोगी कि आखिर मेरी बेटी मुझसे बात क्यों नहीं करती.'

एक लड़की ने लिखा- 'अगर मैं आपकी बेटी होती तो 18 साल की होते ही आपको छोड़कर चली जाती.'

एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा- आपको और अधिक करना चाहिए था - जैसे उससे प्यार करना. उसके 'अच्छा काम' और 'कड़ी मेहनत की तारीफ करना लेकिन आप तो सजा देना चाहती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement