scorecardresearch
 

घर की सफाई में मिली ये नायाब चीज, बेचकर मालामाल बनने की कोशिश में परिवार

हाल में एक शख्स में घर की सफाई करते हुए कुछ ऐसा मिला जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था. इसमें दशकों पुरानी ऐसी चीज थी कि जिसे देखकर पूरा परिवार हैरान रह गए. अब ये परिवार इसे बेचने की कोशिश में है

Advertisement
X
फोटो- सोशल मीडिया
फोटो- सोशल मीडिया

क्या आपने कभी सोचा है कि आपको घर की सफाई करते हुए कोई नायाब चीज या खजाना मिल जाए तो कैसा होगा. हाल में एक परिवार के साथ तो ऐसा ही हुआ, अपने घर की सफाई कर रहे एक परिवार को पैसों से भरे कई बैग मिले. ये लगभग 10 लाख पुराने सिक्के थे. इसे पाने वाले जॉन रेयेस ने कहा कि उन्हें अपने ससुर के घर में सफाई करते हुए ये पुराने सिक्के मिले हैं. ये सब सीलबंद बैंक बैग में थे.

'इसे बेचा नहीं जाना चाहिए जब तक...'

मामला अमेरिका के लॉस एंजिल्स का है. जॉन ने बताया कि घर में ऐसा सब मिलने के बाद मुझे कुछ क्वाइन कलैक्टर्स और ऐसी पुरानी चीजों के एक्सपर्ट्स ने कॉन्टैक्ट किया और उन्होंने मुझसे पूछे गए कुछ सवालों के आधार पर बताया कि ये सिक्के कम से कम 40 साल या उससे अधिक पुराने हैं. रेयेस ने फॉक्स 11 को बताया, कुछ क्वाइन कलेक्टरों ने कहा है कि ऐसे सिक्कों को तब तक बेचा नहीं जाना चाहिए जब तक इनके बारे में सब कुछ पता न लग जाए.

कैसे मालूम हुआ कितने पुराने हैं सिक्के?

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, परिवार ने बताया कि पाए गए सिक्के तांबे के हैं न कि जिंक के, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1980 के दशक में बदल दिया था. इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये सिक्के कम से कम 40 साल पुराने है. वहीं रेयेस ने $25,000 (लगभग 20 लाख रुपये) की मांग करते हुए इन सिक्कों को एक रीसेल वेबसाइट पर लिस्ट किया है.

Advertisement

घर की मरम्मत में मिले थे 50 लाख रुपये
 
बता दें कि बीते महीने भी एक ऐसी ही खबर आई थी. यहां घर की मरम्मत करवा रहे एक शख्स के हाथ 'खजाना' लग गया. एक झटके में शख्स मालामाल हो गया. उसके हाथ करीब 50 लाख रुपये आ गए. लेकिन वो इन पैसों का इस्तेमाल नहीं कर सका. खुद उसने इसके पीछे की कहानी बताई है. मामला स्पेन के लुगो सिटी का है.

मिनटों में गुल हो गई खजाना मिलने की खुशी

मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, तोनो पाइनिरो नाम के शख्स ने उत्तर-पश्चिमी स्पेन में एक घर खरीदा था. जिस वक्त वो घर की मरम्मत करवा रहा था उसे दीवार के मलबे से कुछ कनस्तर मिले. जब पाइनिरो ने इन्हें चेक किया तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि इन कनस्तरों में कैश भरा हुआ था, जिसकी कीमत लगभग 48 लाख 14 हजार रुपये थी. हालांकि, पाइनिरो की ये खुशी कुछ ही देर में गायब हो गई, जब उसे पता चला कि जो स्पेनिश करेंसी (Spanish Peseta) उसे घर के मलबे से मिली है वो अब चलन में नहीं है. उसे 2022 में ही बैन कर दिया गया था. Peseta 1868 से 2002 के बीच स्पेन की मुद्रा थी.

 

Advertisement
Advertisement