scorecardresearch
 

बस स्‍टैंड पर बोर हुआ तो कर ली चोरी

बस स्टैंड पर बस का लंबे समय तक इंतजार करना काफी बोरियत भरा होता है, लेकिन क्या इस बोरियत से बचने के लिए कोई चोरी का सहारा ले सकता है. रूस में ऐसी ही एक घटना सामने आई है.

Advertisement
X
कार
कार

बस स्टैंड पर बस का लंबे समय तक इंतजार करना काफी बोरियत भरा होता है, लेकिन क्या इस बोरियत से बचने के लिए कोई चोरी का सहारा ले सकता है. रूस में ऐसी ही एक घटना सामने आई है.

यह घटना मास्को शहर की है, जहां बारिश दौरान बस का इंतजार करते-करते थक चुके 19 साल के बेरोजगार युवक मुस्कोवाइट ने एक कार की चोरी कर ली और कार को सड़क किनारे स्थित एक लैम्प पोस्ट से टकरा दी.

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, रूस के आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि इस युवक के खिलाफ वाहन चुराने का मामला दर्ज कर लिया गया है और इसके साबित होने पर उसे 5 साल कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी.

Advertisement
Advertisement