scorecardresearch
 

युवक ने 17 बच्चों की दादी से की शादी, अब इस वजह से परेशान

कुरान नाम के इस शख्स की उम्र 25 साल है और उनकी पत्नी की उम्र 62 साल है. इनकी मुलाकात पहली बार 2020 में हुई थी. इसके एक साल बाद ही कुरान ने बुजुर्ग महिला को प्रपोज कर दिया. ठीक इसी साल दोनों की शादी भी हो गई. अब कुरान को काफी ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
X
लड़के ने 37 साल बड़ी महिला से की शादी (तस्वीर- सोशल मीडिया)
लड़के ने 37 साल बड़ी महिला से की शादी (तस्वीर- सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर एक 25 साल का शख्स खुद से बड़ी उम्र की महिला से शादी किए जाने के कारण काफी चर्चा में है. इसका नाम कुरान मकैन है. कुरान ने खुद से 37 साल बड़ी महिला से शादी की है, जिसकी उम्र 62 साल है. दोनों का पहला बच्चा भी जल्द ही पैदा होने वाला है. कुरान और उनकी पत्नी चैरिल मकग्रेगर इटली के रोम में रहते हैं. ये कपल टिकटॉक पर पॉपुलर है. हालांकि अब कुरान को लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं, जिससे वो परेशान आ चुके हैं.

लोगों का कहना है कि कुरान अपने नए लुक की वजह से अपनी पत्नी से भी ज्यादा उम्र के दिखने लगे हैं. एक वीडियो में कुरान और चैरिल डांस कर रहे हैं, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं. लेकिन इस पर लोगों ने जो कमेंट किए हैं, उनसे कुरान काफी परेशान हैं. कुरान को उनके नए हेयर स्टाइल के कारण बुजुर्ग बताया जा रहा है. एक यूजर ने कहा, 'तुम अपनी पत्नी से भी ज्यादा बूढ़े दिखने लगे, यह कैसे संभव है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह बुजुर्ग दिखने लगा है, बिल्कुल इसकी तरह.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'ओएमजी यह तो इससे भी ज्यादा बूढ़ा दिखने लगा है.'

17 बच्चों की दादी हैं चैरिल

कुरान और चैरिल का पहला बच्चा सरोगेसी से होने वाला है. हालांकि चैरिल पहले से चार बच्चों की मां और 17 बच्चों की दादी हैं. दोनों की पहली मुलाकात साल 2012 में हुई थी. केयर टेकर कुरान तब महज 15 साल के थे. वह फास्ट फूड रेस्त्रां में काम करते थे, जिसे चैरिल के बेटे क्रिस चलाते हैं. नवंबर 2020 में कुरान ने चैरिल को एक स्टोर पर कैशियर के तौर पर काम करते हुए पहली बार देखा, तभी उन्हें उनसे प्यार हो गया. 

Advertisement

कुरान ने जुलाई 2021 में चैरिल को प्रपोज किया और इसी साल दोनों की शादी हो गई. कुरान ने काफी महंगी रिंग देकर चैरिल को प्रपोज किया था. उनका कहना है कि चैरिल को पत्नी के तौर पर चुनने के पीछे कई कारण हैं. 

Tibet: 'एक पत्नी के कई पति' ऐसी भी एक प्रथा!

Advertisement
Advertisement