scorecardresearch
 

प्यार में बिगड़ा बैलेंस, शादी की रात दूल्हा-दुल्हन का हुआ बुरा हाल! VIDEO

शादी के बाद एक दूल्‍हा अपनी दुल्‍हन को दिन गोद में उठाकर ले जा रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
जब दूल्‍हे ने दुल्‍हन को गोद में उठाया (प्रतीकात्‍मक फोटो/ Pexels)
जब दूल्‍हे ने दुल्‍हन को गोद में उठाया (प्रतीकात्‍मक फोटो/ Pexels)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 30 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो
  • गोद में उठाकर दुल्‍हन को ले जा रहा था शख्स

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जहां दूल्‍हा अपनी दुल्‍हन को शादी वाले दिन कमरे में ले जाता दिख रहा है. लेकिन आगे का वाकया दूल्‍हे के तय प्‍लान के मुताबिक नहीं हुआ. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

दरअसल, हर कोई अपनी शादी के अवसर पर कुछ न कुछ स्‍पेशल करना चाहता है. ऐसा ही कुछ 'स्‍पेशल' यह दूल्‍हा करना चाह रहा था. दूल्‍हा अपनी दुल्‍हन को सुहागरात से पहले अपनी बाहों में उठाकर ले जाता दिख रहा है.

लेकिन, फिर जो कुछ इस वीडियो में हुआ, वह सोशल मीडिया पर हंसी का कारण बन गया. घटना का वीडियो LADbible ने शेयर किया. जिसे 30 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. 

क्‍या है इस वायरल वीडियो में 
इस वीडियो में दिख रहा है कि दूल्‍हा अपनी दुल्‍हन को शादी के बाद अपने कमरे में ले जा रहा है. दूल्‍हा उसे गोद में उठाता है, कुछ दूर चलता है, तभी दुल्‍हन को लेकर धड़ाम से नीचे गिर जाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by LADbible (@ladbible)

वीडियो की शुरुआत में दिख रहा है कि दूल्‍हा अपनी दुल्‍हन को शुरुआत में भी नहीं संभाल पाता है, जैसे-तैसे वह दुल्‍हन को उठाता है, लेकिन चंद कदमों के बाद दुल्‍हन सहित गिर जाता है. 

Advertisement

इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी कई मजेदार कमेंट कर कर रहे हैं.  कुछ लोगों ने कहा, लग रहा है दूल्‍हे ने ज्‍यादा पी ली है. वहीं कई लोगों ने दुल्‍हन के प्रति सहानुभूति प्रकट की. 

 

 

Advertisement
Advertisement