scorecardresearch
 

कैदी के प्यार में पड़ी महिला जेल ऑफिसर, प्रेग्नेंट होने के लिए जेल में किए इतने जुगाड़

महिला जेल गार्ड को दुष्कर्म के आरोपी एक अपराधी से प्यार हो गया. जेल परिसर में दोनों छुप-छुपकर एक दूसरे से मिलने लगे. दोनों ने प्यार में सारी हदें पार कर दीं और कुछ ऐसा करने लगे, जिसे जानकर पुलिस को भी विश्वास नहीं हुआ.

Advertisement
X
कैदी से हुआ महिला जेल अफसर को प्यार (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
कैदी से हुआ महिला जेल अफसर को प्यार (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

एक महिला जेल ऑफिसर ने कैदी के प्यार में पड़कर उसके बच्चे की मां बनने की हसरत में सारी हदें लांघ दी. इंग्लैंड की एक महिला जेल अधिकारी ने प्रेग्नेंट के लिए ऐसे-ऐसे जुगाड़ किए , जिसे जानकर कोई भी चौंक जाए. 

इंग्लैंड के पोर्टलैंड जेल में एचएमपी द वर्ने में एक 29 साल की महिला जेल गार्ड को दुष्कर्म के आरोपी एक अपराधी से प्यार हो गया. जेल परिसर में दोनों छुप-छुपकर एक दूसरे से मिलने लगे. इस दौरान जेल के विभिन्न वर्कशॉप और एकांत जगहों पर दोनों ने संबंध भी बनाए. यह सिलसिला छह महीने तक चलता रहा.

जेल में बंद दुष्कर्म के आरोपी से महिला अफसर को हुआ प्यार
महिला जेल ऑफिसर ने ऐसा अपनी ड्यूटी के दौरान किया. जेल में ड्यूटी के दौरान किसी कैदी से संबंध बनाना कानून के खिलाफ माना जाता है. इसके बाद महिला ऑफिसर प्रेग्नेंट हो गई, लेकिन कुछ ही समय बाद उसका किसी वजह से गर्भपात हो गया. 

कैदी के बच्चे की मां बनना चाहती थी महिला
अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपी महिला ऑफिसर ने बताया कि गर्भपात होने के कुछ दिनों बाद उसके प्रेमी को दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया गया. फिर वह अपना नाम बदलकर उससे मिलने जाने लगी. वहां महिला ने अपने प्रेमी से उसके बच्चे की मां बनने की इच्छा जताई और प्रेग्नेंट होने के लिए उससे एक सिरिंज में उसका स्पर्म भी चुपके से ले लिया. 

Advertisement

प्रेग्नेंट होने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़ 
महिला ऑफिसर कृत्रिम रूप से गर्भाधान कराना चाहती थी. इस वजह से उसने ऐसा किया. लेकिन, जेल के सुरक्षा कर्मियों ने उसे जांच के दौरान पकड़ लिया और उसके पास से ये चीजें बरामद की. फिलहाल महिला अफसर को निलंबित कर दिया गया है. 

दूसरे जेल में भी मिलने पहुंची
महिला अफसर ने कबूल किया कि दूसरे जेल में शिफ्ट होने के बाद उसने ही अपने प्रेमी के पास चुपके से मोबाइल फोन पहुंचाया था और उसके जरिए वह चैट करती थी और एक दूसरे की तस्वीरें भी भेजती थी. 2024 में महिला अफसर किसी दुर्घटना का शिकार हो गई और अब व्हीलचेयर पर जिंदगी काट रही है. वहीं उसका प्रेमी अभी भी दुष्कर्म के आरोप में जेल की हवा खा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement