scorecardresearch
 

प्राइवेट पार्ट में फंसा 2 किलो का डम्बल, 2 दिन बाद पहुंचा हॉस्पिटल

54 साल का एक शख्स अस्पताल पहुंचा. जहां परेशानी सुनने के बाद डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे करवाया. लेकिन एक्स-रे में जो बात निकलकर सामने आई उसे जानकर डॉक्टर्स हैरान रह गए.

Advertisement
X
डॉक्टरों ने शरीर से निकाला डंबल (फोटो- Elsevier/ट्विटर)
डॉक्टरों ने शरीर से निकाला डंबल (फोटो- Elsevier/ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इलाज करने वाले डॉक्टर हैरान रह गए
  • तीन दिन अस्पताल में भर्ती रहा शख्स

एक शख्स डॉक्टर के पास पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा. लेकिन डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो वो दंग रह गए. दरअसल, शख्स के रेक्टम में एक डंबल फंसा हुआ था. एक्स-रे रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ. प्राइवेट पार्ट में फंसा डंबल करीब 2 किलो वजनी था. 

मामला ब्राजील का है. 'डेली मेल' के मुताबिक, 54 साल का एक शख्स Manaus स्थित एक अस्पताल पहुंचा. जहां परेशानी सुनने के बाद डॉक्टरों ने उसका एक्स-रे करवाया. लेकिन एक्स-रे में जो बात निकलकर सामने आई उसे जानकर डॉक्टर्स हैरान रह गए. शख्स के प्राइवेट पार्ट में 20 सेमी लंबा डंबल फंसा हुआ था, जो कि 2 किलोग्राम का था. 

डंबल को शख्स के शरीर से बाहर निकाला गया

रिपोर्ट के अनुसार, पहले तो शख्स ने खुद से ही प्राइवेट पार्ट में फंसे डंबल को निकालने की कोशिश की थी, लेकिन जब वो इसमें सफल नहीं हुआ तो भागकर दो दिन बाद डॉक्टरों के पास पहुंचा. तब तक दर्द की वजह से उसका बुरा हाल हो गया था. 

डॉक्टरों की एक टीम ने मैनुअली इस डंबल को शख्स के शरीर से बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि सेक्शुअल प्लेजर के चक्कर में शख्स का ये हाल हुआ. फिलहाल, तीन दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद शख्स ठीक होकर चला गया है.

Advertisement

पिछले हफ्ते International Journal of Surgery Case Reports में इसको लेकर एक डिटेल रिपोर्ट प्रकाशित की गई. जिसमें बताया कि अगर समय रहते शख्स की बॉडी से डंबल को नहीं निकाला जाता तो मुसीबत बढ़ सकती थी.

Advertisement
Advertisement