scorecardresearch
 

बिस्तर पर सो रही लड़की के कान में घुसा कॉकरोच, हालत हुई खराब!

सिंगापुर की रहने वाली एक महिला के कान में कॉकरोच घुस गया, इसके बाद कॉकरोच निकालने के लिए उन्‍होंने घर पर कई जतन अपनाए. उनकी सारी कोशिशें नाकाम रहीं. थक-हारकर महिला हॉस्पिटल के इमरजेंसी में गईं और डॉक्टरों ने उनके कान से कॉकरोच को बाहर निकाला. महिला ने अपने कान में माउथवाश डालकर भी कॉकरोच भगाने की कोशिश की थी.

Advertisement
X
टिकटॉक यूजर @nadia.limzq सिंगापुर में रहती हैं, जिनके कान में कॉकरोच घुसा (Tiktok)
टिकटॉक यूजर @nadia.limzq सिंगापुर में रहती हैं, जिनके कान में कॉकरोच घुसा (Tiktok)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंगापुर की रहने वाली महिला के साथ हुई घटना
  • टिकटॉक यूजर ने वीडियो में बताई पूरी घटना

एक महिला सुबह-सुबह जब सोकर उठीं तो एक कॉकरोच उनके कान के पास था, लेकिन वह उसे हटा पातीं उससे पहले ही वो कान के अंदर घुस गया. महिला ने इसके बाद कॉकरोच को माउथवॉश से मारने की कोशिश की. फिर चिमटी से निकालने की कोशिश की. इससे कॉकरोच की कुछ स्किन तो बाहर आ गई लेकिन पूरा कॉकरोच नहीं निकला, जिसके बाद वो अस्‍पताल गईं. 

टिकटॉक यूजर @nadia.limzq सिंगापुर में रहती हैं. उन्‍होंने इस आपबीती पर वीडियो बनाया. जिसे 5 लाख से अधिक व्‍यूज मिल चुके हैं. जैसे ही कॉकरोच उनके कान के अंदर गया, वह चिल्‍ला पड़ीं. उनको कान में कॉकरोच हिलता-डुलता हुआ महसूस हो रहा था. 

इसके बाद उन्‍होंने माउथवॉश को अपने कान में उड़ेल लिया. लेकिन टिकटॉक यूजर को इस बात की बिल्‍कुल भी जानकारी नहीं थी कि ऐसा करना कितना सेफ होगा. उनके ऐसा करने से कॉकरोच ने कान के अंदर हिलना तो बंद कर दिया. लेकिन वह बाहर नहीं निकला. फिर उन्‍होंने चिमटी की सहायता से उसे निकालने की कोशिश की, पर इतना सब कुछ करने के बाद भी कॉकरोच बाहर नहीं आ पाया. 

खुद से कॉकरोच निकालने की सारी कोशिशें नाकाम हो गईं तो वो हॉस्पिटल गईं. वहां उन्‍होंने अपनी स्थिति के बारे में नर्स को बताया तो वह भी हैरान रह गईं. इसके बाद डॉक्‍टरों ने सक्‍शन और टूल्‍स का उपयोग कर कॉकरोच को टुकड़ों में बाहर निकाला. कॉकरोच की लंबाई 3.5 से 4 सेमी के बीच थी. 

Advertisement

टिकटॉक यूजर ने बताया कि उनके साथ जब प्रोसेस हो रहा था तो यह काफी पीड़ादायक था. डॉक्‍टर ने उन्‍हें एंटीबैक्‍टीरियल ड्रॉप भी दी. 

 

Advertisement
Advertisement