scorecardresearch
 
Advertisement

टिकटॉक

टिकटॉक

टिकटॉक

टिकटॉक (TikTok), एक वीडियो-केंद्रित सोशल नेटवर्किंग सर्विस है. यह एक चीनी ऐप है, जिसे चीन में डॉयिन (Douyin in China) के नाम से जाना जाता है. इस ऐप को चीनी कंपनी बाइटडांस लिमिटेड (ByteDance Ltd) ने बनाया है (Chinese company). इसे सितंबर 2016 में चीनी बाजार में जारी किया गया था. TikTok को 2017 में चीन से बाहर के मार्केट में iOS और Android के लिए लॉन्च किया गया.  इस ऐप को 2 अगस्त 2018 को चीनी सोशल मीडिया Musical.ly  ने खरीद लिया. 

यह प्रैंक, स्टंट, ट्रिक्स, जोक्स, डांस और मनोरंजन जैसी शैलियों में शॉर्ट-फॉर्म यूजर वीडियो होस्ट करता है. वीडियो 15 सेकंड से लेकर 10 मिनट तक का हो सकता है (Videos on TikTok).

भारत में टिकटॉक पर साल 2020 से प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन कंपनी देश में अपना शॉर्ट वीडियो ऐप फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कई लोगों ने लंबे समय बाद टिकटॉक की वेबसाइट एक्सेस कर ली और हमारे नेटवर्क पर भी यह वेबसाइट काम करती दिखी.

लेकिन कंपनी ने इन अटकलों का खंडन कर दिया। टेकक्रंच (TechCrunch) की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के प्रवक्ता ने कहा –
“हमने भारत में टिकटॉक की एक्सेस बहाल नहीं की है और भारत सरकार के निर्देशों का पालन जारी रखा है.”
 

और पढ़ें

टिकटॉक न्यूज़

Advertisement
Advertisement