scorecardresearch
 

प्‍लेब्‍वॉय के कवर पेज पर दिखेंगी शर्लिन चोपड़ा

शर्लिन चोपड़ा आजकल लॉस एंजिल्‍स में हैं और जल्‍द ही नया धमाका करने वाली हैं. जल्दी ही वे प्‍लेब्‍वॉय मैगजीन के कवर पर नजर आएंगी और ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय होंगी.

Advertisement
X

शर्लिन चोपड़ा आजकल लॉस एंजिल्‍स में हैं और जल्‍द ही नया धमाका करने वाली हैं. जल्दी ही वे प्‍लेब्‍वॉय मैगजीन के कवर पर नजर आएंगी और ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय होंगी.

शर्लिन इस समय लॉस एंजिल्स में हैं और इस सप्ताह वे 'प्‍लेब्‍वॉय' एडल्ट मैगजीन के लिए फोटोशूट करनेवाली हैं. इसके लिए वह फिलहाल हेअर और मेकअप का ट्रायल ले रही हैं और फोटोशूट की तैयारियों में व्‍यस्‍त हैं.

शर्लिन के अनुसार जब सारी बातें मन मुताबिक हो जाएंगी तब वह फोटो शूट में हिस्सा लेंगी. शर्लिन के अनुसार, 'उन्हें गर्व है कि प्‍लेब्‍वॉय के कवर पर आने वाली वे पहली भारतीय होंगी'.

Advertisement
Advertisement