scorecardresearch
 

घाना के राष्ट्रपति जॉन अट्टा मिल्स का निधन

घाना के राष्ट्रपति जॉन इवांस अट्टा मिल्स का मंगलवार को सैन्य अस्पताल में निधन हो गया.

Advertisement
X
जॉन इवांस अट्टा मिल्स
जॉन इवांस अट्टा मिल्स

घाना के राष्ट्रपति जॉन इवांस अट्टा मिल्स का मंगलवार को सैन्य अस्पताल में निधन हो गया.

चीफ ऑफ द स्टाफ ऑफ द प्रेसीडेंसी हेनरी मार्टे न्यूमैन ने कहा कि राष्ट्रपति मिल्स (68 वर्ष) को हालत बिगड़ने पर सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

न्यूमैन ने कहा, 'हमें दुख से यह सूचित करना पड़ रहा है कि घाना के राष्ट्रपति का असमय एवं अचानक निधन हो गया.' मिल्स ने जनवरी 2009 में सत्ता सम्भाली थी. वह स्वास्थ्य परीक्षण कराकर 25 जून को अमेरिका से लौटे थे.

Advertisement
Advertisement