रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने अश्वेत मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह के वादे कर डाले. हालांकि जब उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना शुरू की तो उन्हें नाराजगी भी झेलनी पड़ी.
ओबामा ने वर्ष 2008 में 95 प्रतिशत अश्वेत वोटों पर कब्जा जमाया था और इस बार भी उन्हें मजबूत समर्थन मिलने की उम्मीद है.
ओबामा के वादों पर रोमनी ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि राष्ट्रपति ने कहा है कि वह वादा निभाएंगे. लेकिन उन्होंने नहीं किया. वह नहीं कर सकते और न ही करेंगे. और व्हाइट हाउस में अपने चार वर्षों में इसे उन्होंने साबित किया है.’ अंतत: रोमनी को तब चुप होना पड़ा जब लोग हंगामा करने लगे.