scorecardresearch
 

खुशी से खूब नाचा कपल... 63 की उम्र में मां बनेगी महिला, 26 साल का है पति- शेयर किया VIDEO

इस कपल का खुद का परिवार शुरू करने का सपना अब पूरा होने वाला है. 63 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने पति के साथ एक वीडियो शेयर किया है. उसका पति महज 26 साल का है. दोनों की उम्र में काफी बड़ा अंतर है.

Advertisement
X
कपल ने वीडियो में शेयर की खुशखबरी (तस्वीर- Instagram/therealoliver6060)
कपल ने वीडियो में शेयर की खुशखबरी (तस्वीर- Instagram/therealoliver6060)

उम्र में 37 साल का अंतर होने के बावजूद इस कपल ने न केवल जीवन भर साथ रहने का वादा किया. बल्कि अब एक बच्चे के माता-पिता भी बनने जा रहे हैं. 63 साल की चेरिल ने अपने 26 साल के पति कुरैन मककैन के साथ एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने घोषणा की है कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं. अमेरिका में रहने वाले इस कपल का खुद का परिवार शुरू करने का सपना अब पूरा होने वाला है. चेरिल ने पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट शेयर कर बताया कि करीब एक हफ्ते पहले उनकी सरोगेट प्रेग्नेंट हुई है. 

उन्होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर शेयर किया है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने अपने बच्चे के दिल की धड़कन सुनी. वो सरोगेट को जांच कराने के लिए डॉक्टर के पास लेकर गए थे. चेरिल कहती हैं, 'हम बहुत उत्सुक हैं.' उनके पति स्कैन की तस्वीरें दिखाते हैं. वो कहते हैं, 'मैं इंतजार नहीं कर सकता. मैं बहुत खुश हूं. मैं पिता बनने वाला हूं. आखिरकार हमारा खुद का परिवार होगा. ये अब वाकई में होने जा रहे है. हम अपना परिवार शुरू कर रहे हैं.'

इनके वीडियो को देखने के बाद लोग पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने हैरानी जताई है. एक यूजर ने लिखा, 'ये कैसे संभव है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा.' तीसरा यूजर लिखता है, 'हो ही नहीं सकता.' चौथे यूजर ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि क्या कहूं, सिवाय इसके कि मुझे उम्मीद है ये काम करेगा.' 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Shared post on

हालांकि बहुत से लोग कपल को बधाई भी दे रहे हैं. एक यूजर लिखता है, 'बधाई हो आप लोगों को. फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं! इनके पास बच्चे को देने के लिए ढेर सारा प्यार है! ऐसे भी लोग हैं जिन्हें अपने बच्चों की परवाह तक नहीं. मैं इनके लिए खुश हूं!' एक और यूजर ने कहा, 'बधाई हो, और अपनी सरोगेट को प्राइवेट और सुरक्षित रखना. उसे सोशल मीडिया या कहीं और से अनावश्यक तनाव की जरूरत नहीं है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement